24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2018 अंतिम नतीजेः बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी, किसी को बहुमत नहीं

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के अंतिम नतीजे आ गए हैं। किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिल पाया है।

2 min read
Google source verification
Karnataka

नई दिल्ली। कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2018 के अंतिम नतीजे आ गए हैं। यहां किसी भी राजनीतिक दल को स्पष्ट बहुमत नहीं मिल पाया, जिसके चलते सरकार गठन को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। भाजपा 104 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनी है, लेकिन वो भी बहुमत के जादुई आंकड़े से थोडा़ पीछे है। वहीं सत्ताधारी कांग्रेस को इस चुनाव में काफी नुकसान उठाना पड़ा। जनता दल सेक्युलर ने बहुजन समाज पार्टी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ा था, दोनों को संयुक्त रूप से 38 सीटें मिली हैं। एक सीट केपीजेपी (कर्नाटक प्राग्न्यवंथा जनता पार्टी) को मिली है, जबकि एक निर्दलीय के खाते में रही है। राज्य में भारतीय जनता पार्टी के वोट शेयर में पिछले चुनाव की तुलना में बड़ा बदलाव देखने को मिला है।

पिछले चुनाव से ऐसे बदला प्रमुख दलों का हाल (सीटें)





























पार्टी20182013बदलाव
बीजेपी10440+64
कांग्रेस78122-44
जेडीएस3740-3

वोट शेयर में ऐसे बदली कहानी

























पार्टी20182013
भाजपा36.2 फीसदी19.9 फीसदी
कांग्रेस38.0 फीसदी36.6 फीसदी
जेडीएस18.3 फीसदी20.2 फीसदी

कर्नाटक चुनाव जोड़तोड़ः येदियुरप्पा को मुख्यमंत्री बनाने के लिए अमित शाह ने छोड़ा ये ब्रह्मास्त्र

किसकी बनेगी सरकार?

राज्य की जनता ने किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं दिया है। ऐसे में सभी तीनों प्रमुख दल राज्यपाल वजुभाई वाला से मुलाकात कर मशक्कत में जुटे हैं। एक तरफ बीजेपी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बीएस येदियुरप्पा ने भी अपना दावा पेश किया है। दूसरी तरफ महज 37 सीटों वाली पार्टी के नेता कुमारस्वामी ने भी अपने पक्ष में बहुमत होने का दावा किया है। कुमारस्वामी की जेडीएस को कांग्रेस ने समर्थन दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कांग्रेस के सात लिंगायत विधायक और जेडीएस के पांच विधायक बीजेपी के संपर्क में हैं। ऐसे में अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं कहा जा सकता है।

कर्नाटक में पार्टी के खस्ताहाल पर कांग्रेस में घमासान, मंत्री शिवकुमार ने सिद्दारमैया पर फोड़ा ठीकरा

कर्नाटक चुनाव: जोड़तोड़ में जुटी बीजेपी को कांग्रेस ने सुनाया अटल बिहारी सरकार का किस्सा