
नई दिल्ली। कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर जी जान से जुटे राजनीतिक दलों के बीच अब पाकिस्तान भी मैदान में कूद गया है। पाकिस्तान ने रविवार को ट्वीट कर कहा कि कनार्टक चुनाव प्रचार में पाकिस्तान को न घसीटा जाए।यह ट्वीट पाकिस्तान विदेश मंत्रालय की ओर से आया है। पाक विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने ट्वीट के माध्यम भारतीय जनता पार्टी पर तीखी टिप्पणी की। फैसल ने कहा है कि ‘चाहे गुजरात हो या कर्नाटक, बीजेपी पाकिस्तान के नाम पर चुनावी लाभ लेने से नहीं चूकती।बता दें कि बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा था कि पाकिस्तान और कांग्रेसी एक जैसी सोच वाले हैं। क्यों कि पाक और कांग्रेस दोनों ही टीपू सुल्तान का नाम लेते नहीं थकते।
ट्वीट वार जारी
वहीं, पाकिस्तान के ट्वीट पर बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस पर हमला बोला है। बीजेपी अध्यक्ष ने ट्वीट कर कहा है कि पाकिस्तान ने टीपू सुल्तान को याद फरमाया है और कांग्रेस पार्टी भी उनकी जयंती पूरे धूमधाम सेलिब्रेट करती है। यही नहीं कांग्रेस के बड़े नेता मोहम्मद अली जिन्ना की तारीफों के पुल बांधते हैं। अमित शाह ने कहा कि मुझे समझ नहीं आता कि गुजरात हो या फिर चाहे कर्नाटक कांग्रेस पाकिस्तान को क्यों घसीट लाती है।
गुजरात चुनाव में भी बना था मुद्दा
बता दें कि इससे पहले गुजरात विधानसभा चुनाव में भी पाकिस्तान को लेकर खूब बयानबाजी हुई थी। यहां तक कि पाकिस्तान ने उस समय भी एक बयान जारी कर चुनाव के दौरान उसका नाम घसीटने से मना किया था। दरअसल, यह तब हुआ जब गुजरात चुनाव के कुछ ही दिन शेष थे और पूर्व पीएम डॉक्टर मनमोहन सिंह समेत कई बड़े नेता पाक के पूर्व विदेश मंत्री खुर्शीद कसूरी से मिले थे। इस वाकये के बाद बीजेपी ने कांग्रेस को आड़ै हाथों लेते हुए जमकर बयानबाजी की थी। बीजेपी ने कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए इसे चुनावी मुद्दा बना लिया था।
Published on:
07 May 2018 05:58 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
