
नई दिल्ली। कर्नाटक विधानसभा चुनाव में सियासी बाजी जीतने के लिए राजनीतिक दल और उम्मीदवार कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते है। इसी का नतीजा है कि चुनाव परिणाम अपने पक्ष में करने के लिए उम्मीदवार धन, बल व जादू-टोने समेत देवी-देवताओं तक का सहारा ले रहे हैं। जानकारी मिली है कि सियासी दलों के उम्मीदवार प्रचार के दौरान मतदाताओं से उनके पक्ष में वोट करने के लिए कसम खिलवा रहे हैं।
लोगों से खिलवाई कसम
कुछ ऐसा ही वाकया बेंगलुरु विधानसभा सीट से समाने आया है। बताया गया है कि इस सीट के लिए प्रचार के दौरान एक बड़े दल के उम्मीदवार ने वोट हासिल करने का एक अजीब हथकंडा अपनाया है। यहां एक नेता उम्मीदवार के पक्ष में वोट मांगने के लिए लोगों से कसम खिलवा रहा है। जानकारी के अनुसार उम्मीदवार के पक्ष में वोट मांगने के लिए जब वह एक वोटर के घर पहुंचा तो वहां उसने पहले तो महिलाओं को आभूषण भेंट किए और फिर उसके पक्ष में वोट करने की कसम खिलवाई। इस दौरान नेता ने अपनी जेब से मां ओम शक्ति की तस्वीर निकाली और संबंधित परिवार के सभी सदस्यों से उसी उम्मीदवार के पक्ष में वोट करने की कसम खाने को कहा। इसके बाद पूरे क्षेत्र में इस नेता ने उम्मीदवार के पक्ष में वोट मांगने का यही तरीका अपनाया।
जादू टोने का सहारा
वहीं कुछ राजनीतिक दल चुनावी रण मारने के लिए नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं। आलम ये है कि उम्मीदवार अपने चुनावी प्रतिद्वंदी को धूल चटाने के लिए धन और बल के अलावा काले जादू तक का सहारा ले रहे हैं। ऐसा तो तब है जब कर्नाटक में काला जादू और अंधविश्वास की जड़ उखाड़ने के लिए पहले ही कानून लाया जा चुका है।
Published on:
05 May 2018 05:48 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
