19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी चुने गए कर्नाटक विधानसभा के नए स्पीकर

Vishweshwar Hegde Kageri बने कर्नाटक विधानसभा का नए स्पीकर केआर रमेश कुमार ने विधानसभा स्पीकर के पद से दे दिया था इस्तीफा

2 min read
Google source verification

image

Mohit sharma

Jul 31, 2019

Vishweshwar Hegde Kageri

नई दिल्ली।बीएस येदियुरप्पा की सरकार के गठन के बाद कर्नाटक में पैदा हुआ सियासी संकट थमने लगा है। सदन में बीएस येदियुरप्पा के बहुमत साबित किए जाने के बाद बुधवार को विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी ( Vishweshwar Hegde Kageri ) को कर्नाटक विधानसभा का नया अध्यक्ष चुन लिया गया है।

जम्मू-कश्मीर में सेना के हाथ बड़ी सफलता, मुठभेड़ में जैश का कमांडर फैयाज पंजू ढेर

गौरतलब है कि येदियुरप्पा के मुख्यमंत्री बनते ही केआर रमेश कुमार ने विधानसभा स्पीकर के पद से इस्तीफा दे दिया था। अब भाजपा के विश्वेश्वरा हेगड़े कागेरी ( Vishweshwar Hegde Kageri ) को विधानसभा अध्यक्ष का नया स्पीकर चुन लिया गया है।

उन्नाव रेप केस में सुप्रीम कोर्ट कल करेगा सुनवाई, सीजेआई ने तलब की रिपोर्ट

6 बार के विधायक रह चुके विश्वेश्वरा कागेरी ( Vishweshwar Hegde Kageri ) शिक्षा मंत्रालय जैसी अहम जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। 58 वर्षीय विश्वेश्वरा कागेरी सबसे पहली बार 1994 में अंकोला विधानसभा सीट से विधायक चुने गए थे। यही नहीं कागेरी 2008 तक इस सीट से लगातार विधायक रहे। जिसके बाद वह सिरसी से 2008, 2013 और 2018 में विधायक चुन कर आए।

आपको बता दें कि 29 जुलाई को कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी. एस. येदियुरप्पा ने विधानसभा में ध्वनि मत से विश्वास मत जीत लिया। विधानसभा अध्यक्ष के.आर. रमेश कुमार ने सदन में घोषणा की, "येदियुरप्पा ने ध्वनि मत से विश्वास प्रस्ताव जीता, ना के मुकाबले हां की संख्या ज्यादा रही।

विपक्ष के नेता (सिद्धारमैया) द्वारा वोटों के विभाजन की मांग नहीं की गई, मैं प्रस्ताव को पारित घोषित करता हूं, यह सदन में उनका बहुमत साबित करता है।"