
,,
नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने 21 अक्टूबर को होने वाले केरल विधानसभा उपचुनाव के लिए शनिवार को चार उम्मीदवारों की घोषणा की।
पूर्व विधायक के. मोहन कुमार वटियाकोरावु सीट से चुनाव लड़ेंगे। वहीं कोच्चि के डिप्टी मेयर टी. जे. विनोद को एनार्कुलम निर्वाचन क्षेत्र के लिए नामित किया गया है।
पार्टी के वरिष्ठ नेता शनिमोल उस्मान को अरूर और पथनामथित्ता जिले के पूर्व पार्टी अध्यक्ष ए. पी. मोहनराज को कोन्नी सीट से उतारा जाएगा।
पांचवीं सीट मंजेस्वरम से कांग्रेस की सहयोगी इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग चुनाव लड़ रही है और इसके उम्मीदवार पहले ही चुनाव अभियान शुरू कर चुके हैं।
राज्य में कई विधानसभा सीटें खाली थीं। क्योंकि कांग्रेस के तीन विधायकों के. मुरलीधरन, हबी ईडन और अदूर प्रकाश ने कुछ समय पहले ही इस्तीफा दे दिया था।
इसके अलावा मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेता ए. एम. आरिफ मई में लोकसभा के लिए चुने गए थे।
सोमवार को नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन है। माकपा ने पहले ही अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए थे।
मगर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने अभी अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है।
Updated on:
29 Sept 2019 09:39 am
Published on:
29 Sept 2019 09:38 am
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
