27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

केरल उपचुनाव: कांग्रेस ने घोषित किए उम्मीदवार, इन नेताओं को मिला टिकट

कांग्रेस केरल विधानसभा उपचुनाव के लिए 4 उम्मीदवारों की घोषणा की पूर्व विधायक के. मोहन कुमार वटियाकोरावु सीट से चुनाव लड़ेंगे कोच्चि के डिप्टी मेयर टी. जे. विनोद को एनार्कुलम के लिए नामित

2 min read
Google source verification

image

Mohit sharma

Sep 29, 2019

f.png

,,

नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने 21 अक्टूबर को होने वाले केरल विधानसभा उपचुनाव के लिए शनिवार को चार उम्मीदवारों की घोषणा की।

पूर्व विधायक के. मोहन कुमार वटियाकोरावु सीट से चुनाव लड़ेंगे। वहीं कोच्चि के डिप्टी मेयर टी. जे. विनोद को एनार्कुलम निर्वाचन क्षेत्र के लिए नामित किया गया है।

पार्टी के वरिष्ठ नेता शनिमोल उस्मान को अरूर और पथनामथित्ता जिले के पूर्व पार्टी अध्यक्ष ए. पी. मोहनराज को कोन्नी सीट से उतारा जाएगा।

ट्विटर ट्रेंड में पीएम मोदी का भाषण 5वें स्थान पर, ट्रंप का अव्वल

पांचवीं सीट मंजेस्वरम से कांग्रेस की सहयोगी इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग चुनाव लड़ रही है और इसके उम्मीदवार पहले ही चुनाव अभियान शुरू कर चुके हैं।

राज्य में कई विधानसभा सीटें खाली थीं। क्योंकि कांग्रेस के तीन विधायकों के. मुरलीधरन, हबी ईडन और अदूर प्रकाश ने कुछ समय पहले ही इस्तीफा दे दिया था।

इसके अलावा मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेता ए. एम. आरिफ मई में लोकसभा के लिए चुने गए थे।

कश्मीर मसले से बौखलाए पाकिस्तान ने भारत में डाक सेवा बंद की

बिहार: पाक पीएम इमरान के खिलाफ भारत में 2 मुकदमें दर्ज, जाने क्या है मामला

सोमवार को नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन है। माकपा ने पहले ही अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए थे।

मगर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने अभी अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है।