
महिला को हार्ट अटैक की खबर सुनकर राहुल गांधी ने रुकवाया हेलिकॉप्टर, हालचाल भी जाना
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को केरल में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने एक ऐसा काम कर दिखाया, जिसे देख कर लोग उनकी दरियादिली की तारीफ करने लगे। दरअसल, बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लेने के लिए राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर को केरल के चेंगनूर क्रिश्चन कॉलेज में बने हेलीपैड से उड़ान भरनी थी। कांग्रेस अध्यक्ष के हेलीकॉप्टर के उड़ान भरने के बाद उनके साथ एक एयर एंबुलेंस की उड़ान शेड्यूल थी।
राहुल गांधी का हेलिकॉप्टर उड़ान भरने को तैयार था
अब जैसे ही राहुल गांधी का हेलीकॉप्टर उड़ान भरने को तैयार था, तो उन्हें पता चला कि एयर एंबुलेंस में हार्ट अटैक के चलते जिंदगी और मौत से जूझ रही महिला को हॉस्पिटल ले जाया जा रहा है। यह पता लगते ही कांग्रेस अध्यक्ष ने अपने हेलीकॉप्टर को उड़ान भरने से रोक दिया और एयर एंबुलेंस को पहले उड़ान भरने के लिए कहा। यही नहीं बताया तो यह भी जा रहा है कि राहुल गांधी ने खुद एयर एंबुलेंस में जाकर महिला का हाल चाल पूछा। कांग्रेस नेता पी सी विष्णुनाथ के अनुसार राहुल गांधी ने खुद एसपीजी कर्मियों से उनके हेलीकॉप्टर से पहले एयर ऐंबुलेंस को उड़ान भरने की अनुमति देने को कहा था। जबकि एयर ऐंबुलेंस के उड़ान भरने तक राहुल को लगभग आधा घंटा इंतजार करना पड़ा।
आपको बता दें कि देश के दक्षिण राज्य केरल में भारी बारिश के बाद बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है। बाढ़ की भयावहता का आलम यह है कि यहां अब तक 370 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि लाखों परिवार बेघर हो चुके हैं और अब वो राहत शिविरों में शरण लेने के मजबूर हैं।
Updated on:
29 Aug 2018 09:27 am
Published on:
29 Aug 2018 09:22 am
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
