31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लालू यादव नहीं फिलहाल नहीं जाएंगे एम्स, रिम्स बोर्ड ने लिया अहम फैसला

RJD Chief Lalu Yadav को नहीं भेजा जाएगा AIIMS RIMS बोर्ड में लिया गया अहम फैसला 12 तरह की गंभीर बीमारियों से जूझ रहे लालू

less than 1 minute read
Google source verification
Lalu prasad yadav

आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव

नई दिल्ली। रांची के रिम्स अस्पताल ( RIMS ) में इलाज करवा रहे राष्ट्रीय जनता दल ( RJD ) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव ( Lalu prasad yadav ) को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। रिम्स की मेडिकल बोर्ड ने लालू की सेहत से जुड़ा अहम फैसला लिया है। इसके तहत फिलहाल लालू प्रसाद यादव को अभी दिल्ली स्थित एम्स ( AIIMS )नहीं भेजा जाएगा।

रिम्‍स की मेडिकल बोर्ड ने 12गंभीर बीमारियों से पीड़ित लालू प्रसाद यादव की मेडिकल रिपोर्ट देखने के बाद यह फैसला लिया है।

दिल्ली में हिंसा के दौरान दो दिन राजधानी में थे नवजोत सिंह सिद्धू, सामने आई पीछे की वजह

तेजी से बदल रही है मौसम की चाल, देश के कई राज्यों में सर्दी से फिर होने वाले लोग बेहाल

आरजेडी प्रमुख लालू की किडनी की गंभीर बीमारी के चलते एक्‍सपर्ट नेफ्रालॉजिस्‍ट से मदद ली जाएगी। इतना ही नहीं मेडिकल बोर्ड ने रिम्‍स में हो रहे इलाज पर भी संतोष जताया है।

लालू क्रोनिक किडनी स्‍टेज थ्री बीमारी से जूझ रहे हैं। ऐसे में उनकी किडनी की बीमारी के बेहतर इलाज के लिए नेफ्रालॉजिस्‍ट की मदद ली जाएगी।

नेफ्रालॉजिस्‍ट लालू की बीमारी को लेकर एम्‍स या किसी और अच्‍छे अस्‍पताल में भेजने की सलाह देते हैं तो रिम्‍स प्रबंधन उस पर विचार करेगा।

रिम्‍स के चिकित्‍सा अधीक्षक डॉ विवेक कश्‍यप ने गुरुवार को मेडिकल बोर्ड की रिव्‍यू मीटिंग के बाद अहम जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि मेडिकल बोर्ड ने लालू की जांच रिपोर्ट का गहन अध्‍ययन किया। ट्रीटमेंट, प्रोटोकॉल देखने के बाद बोर्ड ने बताया कि उनका सही इलाज चल रहा है।