
Karnataka Modi
नई दिल्ली। पीएम मोदी कर्नाटक में धुआंधार चुनावी रैलियां कर रहे हैं। शनिवार को चार रैलियों को संबोधित करने के बाद पीएम मोदी ने रविवार को चित्रदुर्गा में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान मोदी ने कांग्रेस और राज्य के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि येदियुरप्पा के मुख्यमंत्री बनने के बाद राज्य में जो जनहित योजनाएं शुरू कर गईं थी, उनको कांग्रेस सरकार ने बीच में ही रोक दिया। पीएम ने कहा कि यदि राज्य में फिर से येदियुरप्पा की सरकार बनती है तो उन योजनाओं को फिर से शुरू किया जाएगा।
कांग्रेस का कर दो फेयरवेल
जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हमने किसानों की सहायता के लिए हर संभव प्रयास किया है। इसके लिए प्रधानमंत्री संपदा योजना के अलावा हजारों करोड़ की लागत वाली कई अन्य योजनाएं शुरू की। उन्होंने कहा कि किसानों ने सिंचाई के पानी के अभाव में मौसमी, अंजीर, अनार व केला उपजाने का प्रशंसनीय काम किया है। कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि जो पार्टी आपकी वेलफेयर के बारे में विचार नहीं करती, उसका फेयरवेल कर देना चाहिए।
सिद्धारमैया पर चुटकी लेते हुए पीएम ने कहा कि यहां के मुख्यमंत्री अपने बैग में तैयार कैरेक्टर सर्टिफिकेट रखते हैं, जैसे ही किसी नेता पर कोई आरोप लगता है वैसे ही उसका सर्टिफिकेट निकालकर प्रस्तुत कर दिया जाता है।इससे पहले शनिवार को कर्नाटक में शिवमोगा रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि शिवमोगा के साथ मेरा विशेष संबंध रहा है। उन्होंने कहा था कि मैं राजनीति में काफी देर से जुड़ा हूं। जब 1991 में कन्याकुमारी से कश्मीर तिरंगा यात्रा पर निकले थे तब मुझे शिवमोगा को संबोधित करने का पहला अवसर मिला था। उन्होंने कहा कि शिमोगा ने मुझे बहुत प्रेम दिया है, जिसको मैं हमेशा याद रखूंगा। पीएम ने कहा कि कांग्रेस फूट डालो और शासन करो की नीति पर काम कर रही है। देश को जाति, धर्म व क्षेत्र के नाम पर बांटा जा रहा है।
Published on:
06 May 2018 02:50 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
