1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आजादी के बाद हर बार ऐसे बढ़ी मतदाताओं की संख्या, पहले चुनाव में इतने वोटर्स ने किया था वोट

17 करोड़ से 90 करोड़ तक जा पहुंची मतदाताओं की संख्या। 1984 के बाद से मतदाताओं की संख्या में हुआ भारी इजाफा। इस बार 90 करोड़ मतदाता अपने मत का इस्तेमाल कर रहे हैं।

2 min read
Google source verification
loksabha election 2019

देश में हर बार बढ़ रही औसतन पांच करोड़ मतदाताओं की संख्या, पहले चुनावी में इतने वोटर्स ने किया था वोट

नई दिल्ली। देश में लोकसभा चुनाव के पांच चरण संपन्न कराए जा चुके हैं। शेष 2 चरणों के लिए मतदान कराया जाना अभी शेष है। यूं तो 2019 का लोकसभा चुनाव कई मायनों में महत्वपूर्ण है, लेकिन खास बात यह है कि सवा अरब की आबादी वाली देश में इस बार 90 करोड़ मतदाता अपने मत का इस्तेमाल कर रहे हैं। दरअसल, देश की जनसंख्या के साथ ही मतदाताओं की संख्या में भी हर बार आमूल-चूल वृद्धि हो रही है। आंकड़ों पर गौर करें तो 1984 के बाद से मतदाताओं की संख्या में हर बार बड़ी वृद्धि हुई है।

धनबाद में बोले अमित शाह- 'देश को एक परिवार नहीं, देश का भला करने वाला नेता चाहिए'

हरियाणा के फतेहाबाद में बोले PM मोदी- '23 मई को एक बार फिर मोदी सरकार'

दरअसल, आजादी के बाद भारत में 1951/52 में पहली बार लोकसभा के चुनाव कराए गए थे। तब देश की कुल आबादी में से लगभग 17 करोड़ मतदाताओं ने अपने मत का इस्तेमाल किया था। लेकिन पहले लोकसभा चुनाव के बाद देश में हर बार मतदाताओं की संख्या में बढ़ोत्तरी हो ती गई। हालांकि मतदाताओं की संख्या में भारी इजाफा 1984 में हुए लोकसभा चुनाव के बाद देखने को मिला। 1984 के बाद 1989 में हुए आम चुनावों में मतदाताओं की संख्या में अचानक 9 करोड़ की वृद्धि देखने को मिली। जिसके बाद संख्या का यह स्तर तेजी के साथ लगातार बढ़ता गया।

बिहार: शादी में शरीक होन जा रहे 6 युवकों को ट्रक ने कुचला, तीन की दर्दनाक मौत

निर्वाचन आयोग का बड़ा फैसला: त्रिपुरा पश्चिमी सीट के 168 पोलिंग बूथ पर फिर से होगा चुनाव

इस बार 90 करोड़ मतदाता चुनेंगे सरकार

एक रिपोर्ट के अनुसार लोकसभा चुनाव 2019 करीब 90 करोड़ मतदाता नई सरकार चुनेंगे। इन मतदाताओं में अकेले 46.8 करोड़ तो पुरुषों की ही संख्या है, जबकि 43.2 करोड़ महिला मतदाता हैं। इसके साथ ही 38 हजार 325 थर्ड जेडर मतदाता भी चुनाव में अपने मत का इस्तेमाल कर रहे हैं।













































































वर्ष मतदाता
1951/5217, 32,12,348
195719, 36,52,179
196221, 63,61,569
196725,02,07,401
197127,41,89,132
197732,11,74,327
198035,62,05,329
1984/8540,03,75,333
198949,89,06,129
1991/925,11,533,598
199659,25,72,288
199860,58,80,192
199961,95,36,847
200467,14,87,930
200971,69,85,101
201483,40,82,814
201990 करोड़ लगभग

Indian Politics से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download patrika Hindi News App.