script…जब लोकसभा अध्यक्ष ने कहा- मुलायम सिंह जी आप तय करें भोजन का समय | Lok Sabha Speaker asked Mulayam Singh to decide lunch time | Patrika News
राजनीति

…जब लोकसभा अध्यक्ष ने कहा- मुलायम सिंह जी आप तय करें भोजन का समय

लोकसभा के सदस्य दोपहर के भोजन के समय (लंच टाइम) पर भी विभाजित दिखाई दिए
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने 1.15 बजे दोपहर के भोजन के लिए स्थगन की घोषणा की

Feb 04, 2020 / 03:56 pm

Mohit sharma

मुलायम सिंह

मुलायम सिंह

नई दिल्ली। लोकसभा के सदस्य मंगलवार को विभिन्न मुद्दों के अलावा दोपहर के भोजन के समय (lunch time) पर भी विभाजित दिखाई दिए।

शून्यकाल ( Zero hour ) के बाद, जब लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ( Lok Sabha Speaker Om Birla ) ने अपराह्न् 1.15 बजे दोपहर के भोजन के लिए स्थगन की घोषणा की, तो कुछ सदस्यों ने इनकार कर दिया।

उन्होंने घोषणा के समय का विरोध किया और कहा कि दोपहर के भोजन को छोड़ दिया जाना चाहिए।

…जब पीएम मोदी ने साथ चल रहे मंत्री से पूछा— गरम कपड़े क्यों नहीं पहन रखे

 

r.png

कुछ कांग्रेस सदस्यों ने कहा कि सदन को अपनी कार्यवाही जारी रखनी चाहिए और भोजनावकाश का विचार छोड़ देना चाहिए।

एआईएमआईएम के असदुद्दीन ओवैसी ( Asaduddin Owaisi ) ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष को सदस्यों को भोजन के समय को निर्धारित करने के लिए वोटिंग करानी चाहिए।

ओम बिड़ला इस तरह के जवाब सुनकर चकित हो गए, फिर उन्होंने सुझाव दिया कि महत्वपूर्ण निर्णय वरिष्ठ नेता मुलायम सिंह पर छोड़ दिया जाना चाहिए।

जम्मू-कश्मीर: पाकिस्तान ने फिर तोड़ा सीजफायर, एक नागरिक की मौत

 

j.png

लोकसभा में गृह मंत्रालय का लिखित बयान— NRC को देश में लागू करने का अभी फैसला नहीं

समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव, जो विपक्षी बेंच की अग्रिम पंक्ति में बैठे थे, फिर खड़े होकर मुस्कुराए।

अध्यक्ष ने कहा कि मुलायम सिंह जी, लंच होना चाहिए या नहीं। लंच जरूरी है या नहीं। आप तय कर दें आज। लंच महत्वपूर्ण है या नहीं? आप इसे आज सदन के लिए तय करें? इस पर यादव ने मुस्कुराते हुए कहा, “बहुत जरूरी है।” इसके बाद पूरे सदन ने वरिष्ठ नेता के फैसले को स्वेच्छा से स्वीकार किया।

तब बिड़ला ने अंतत: घोषणा की कि सदन को दोपहर के भोजन के लिए स्थगित किया जाता है।

Home / Political / …जब लोकसभा अध्यक्ष ने कहा- मुलायम सिंह जी आप तय करें भोजन का समय

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो