12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Madhya Pradesh Crisis: मप्र कांग्रेस के 19 विधायकों ने बेंगलुरू में पुलिस मांगा संरक्षण

कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया कांग्रेस से इस्तीफा देने से पहले ज्योतिरादित्य ने दिल्ली में PM नरेंद्र मोदी से मुलाकात की कांग्रेस के 20 विधायकों ने भी अपना इस्तीफा राज्यपाल और विधानसभा अध्यक्ष को भेज दिया

less than 1 minute read
Google source verification
Madhya Pradesh Crisis: मप्र कांग्रेस के 19 विधायकों ने बेंगलुरू में पुलिस मांगा संरक्षण

Madhya Pradesh Crisis: मप्र कांग्रेस के 19 विधायकों ने बेंगलुरू में पुलिस मांगा संरक्षण

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार ( Kamal Nath Government ) से नाराज कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ( Jyotiraditya Scindia ) ने मंगलवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया।

कांग्रेस से इस्तीफा देने से पहले ज्योतिरादित्य ( Jyotiraditya Scindia ) ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Modi ) से मुलाकात की। इस दौरान उनके साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह *( Union Home Minister Amit Shah ) भी मौजूद रहे।

ज्योतिरादित्य सिंधिया के बाद कांग्रेस के 20 विधायकों ने भी अपना इस्तीफा राज्यपाल और विधानसभा अध्यक्ष को भेज दिया। इस घटनाक्रम के बाद बाद कमलनाथ सरकार का गिरना तय माना जा रहा है।

MP Political Crisis: कांग्रेस में इस्तीफों का सिलसिला जारी, 22 विधायकों ने छोड़ा कमलनाथ का साथ

वहीं, मध्यप्रदेश कांग्रेस के 19 बागी विधायकों और सांसदों ने शहर में अपने प्रवास के दौरान पुलिस सुरक्षा की मांग की है।

पार्टी के एक सूत्र ने मंगलवार को यह बात बताई। विधायकों ने कर्नाटक के पुलिस महानिदेशक और पुलिस महानिरीक्षक को लिखे एक पत्र में कहा है कि हम मध्य प्रदेश राज्य के विधायक और सांसद हैं।

हम कुछ महत्वपूर्ण कार्य से कर्नाटक राज्य आए हुए हैं, जिसके लिए हमें बेंगलुरू प्रवास के दौरान सुरक्षा के लिए स्थानीय पुलिस का संरक्षण चाहिए।

ज्योतिरादित्य के इस्तीफे पर क्या बोलीं बुआ यशोधरा सिंधिया? नटवर ने कहा- माधवराव होते देश के PM

...अब यह मुमकिन नहीं था, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस्तीफे में सोनिया को बताई अपनी तकलीफ

पुलिस के एक अधिकारी ने पुष्टि की है कि सोमवार की तिथि वाला पत्र प्राप्त हुआ है। पत्र पर विधायकों के हस्ताक्षर हिंदी और अंग्रेजी में हैं।

बागी विधायक सोमवार को दो बैच में चार्टर्ड विमान से बेंगलुरू पहुंचे और कथित तौर पर वे शहर के बाहर स्थित एक रिसॉर्ट में ठहरे हुए हैं।