25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाराष्ट्र में सियासी संग्राम चरम पर, आदित्य ठाकरे ने विधायकों के साथ रातभर की बैठक

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के बाद CM पद के लिए भाजपा और शिवसेना के बीच सत्ता संघर्ष जारी राज्यपाल द्वारा भाजपा को सरकार गठन का ऑफर दिए जाने के बाद एक बार फिर गहमागहमी बढ़ गई शिवसेना भी एक्शन मोड में आ गई है। शिवसेना ने अपने विधायकों को होटल में शिफ्ट कर दिया है

2 min read
Google source verification
b.png

नई दिल्ली।महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के बाद मुख्यमंत्री पद के लिए भाजपा और शिवसेना के बीच सत्ता संघर्ष जारी है।

वहीं, राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी द्वारा भाजपा को सरकार गठन का आॅफर दिए जाने के बाद महाराष्ट्र में सरकार गठन को एक बार फिर गहमागहमी बढ़ गई है।

भाजपा ने जहां आज यानी रविवार को कोर कमेटी की बैठक बुलाई है, वहीं शिवसेना भी एक्शन मोड में आ गई है। शिवसेना ने अपने विधायकों को होटल में शिफ्ट कर दिया है।

इसके साथ ही आदित्य ठाकरे ने होटल में विधायकों के साथ रातभर बैठक की।

दिन निकलते ही महाराष्ट्र से आई बड़ी खबर, भाजपा हाईकमान ने अचानक बुलाई बड़े नेताओं की बैठक...आज होगा...

दरअसल, शिवसेना को विधायकों की खरीद-फरोख्त का डर है। यही वजह है कि पार्टी ने अपने सभी विधायकों को रंग शारदा रिसॉर्ट से मुंबई के मलाड में स्थित द रिट्रीट होटल में शिफ्ट कर दिया है।

इसके साथ ही पार्टी विधायकों पर पैनी नजर रखे हुए है। इसी क्रम में आदित्य ठाकरे देर रात विधायकों से मिलने होटल पहुंचे।

आदित्य ठाकरे ने यहां शिवसेना विधायकों के साथ सुबह करीब 5 बजे तक बातचीत की।

गौरतलब है कि महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने भाजपा को राज्य में सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते सरकार बनाने का आॅफर दिया है। ऐसे में शिवसेना को होर्स ट्रेडिंग का डर सता रहा है।

SC ने स्वीकारी अयोध्या में ब्रिटिश साम्राज्य से पहले राम चबूतरा की बात, सीता रसोई की पूजा के सबूत

वहीं, भाजपा आलाकमान ने रविवार को अपने नेताओं की अहम बैठक बुलाई है। इस बैठक में भाजपा नेता राज्य में सरकार बनाने को लेकर अपनी अगली रणनीति पर चर्चा कर सकते हैं।

अयोध्या विवाद: कांग्रेस ने किया SC के फैसले का स्वागत, कहा- मंदिर पर सियासत के द्वार बंद

वहीं, राज्य में जारी इस सियासी गतिरोध के बीच राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने भाजपा से सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते सरकार बनाने की बात पूछी है।