27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाराष्ट्रः BJP के निर्वाचित विधायकों की बैठक आज, देवेंद्र फडणवीस चुने जाएंगे विधायक दल का नेता

सरकार गठन के लिए सियासी घमासान जारी फडणवीस होंगे विधायक दल का नेता विनय कोरे ने किया फडणवीस को समर्थन देने का ऐलान

2 min read
Google source verification
fadnavis23.jpg

नई दिल्‍ली। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद पांच दिन बाद बुधवार को भारतीय जनता पार्टी ( बीजेपी ) ने अपने नव निर्वाचित विधायकों की बैठक बुलाई है। इस बैठक का मकसद बीजेपी विधायक दल का नेता चुनना है। बैठक विधान भवन में दोपहर बाद करीब एक बजे से शुरू होगी।

प्रदेश बीजेपी विधायक दल की बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह हिस्सा नहीं लेगें। बैठक में औपचारिक तौर पर देवेंद्र फडणवीस को विधायक दल का नेता चुना जाएगा।

सांसद संजय काकडे का दावा- शिवसेना के 45 विधायक बीजेपी के साथ सरकार बनाने को तैयार

एसएसपी ने की फडणवीस को समर्थन देने की घोषणा

इस बीच महाराष्‍ट्र में सियासी घटनाक्रमों के बीच जन सुराज्य शक्ति पार्टी के नेता और साहूवाड़ी से विधायक विनय कोरे ने एलान किया कि वह बीजेपी को अपना समर्थन देंगे। समर्थन देने से पहले कोरे ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस से मुलाकात भी की।

विनय कोरे का दल बीजेपी नेतृत्व वाले एनडीए का हिस्सा था लेकिन शिवसेना को साहूवाड़ी सीट दिए जाने के बाद उन्होंने बगावत कर दिया था। कोरे ने इस सीट से शिवसेना के उम्मीदवार बाबासाहेब पाटिल सारुदकर को हराया है।

शिवसेना ने बीजेपी पर साधा निशाना, संजय राउत बोले- महाराष्‍ट्र में कोई दुष्‍यंत नहीं है

एनसीपी की बैठक शाम 5 बजे

दूसरी तरफ एनसीपी के नवनिर्वाचित विधायक भी आज विधानसभा में पार्टी के नेता का चुनाव करेंगे। एनसीपी प्रमुख शरद पवार भी इस बैठक में मौजूद रहेंगे। बैठक शाम करीब 5 बजे शुरु होगी।

बता दें कि हाल ही में संपन्न हुए महाराष्ट्र के सभी 288 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव में बीजेपी ने 105 सीटों पर जीत दर्ज की है। वहीं शिवसेना के खाते में 56, एनसीपी 54 और कांग्रेस ने 44 सीटों पर जीत दर्ज की है।

J-K: आर्टिकल 370 हटने के बाद पहली बार कश्मीर का दौरा करेगा EU प्रतिनिधिमंडल, कांग्रेस ने साधा निशाना