
नई दिल्ली। महाराष्ट्र में सत्ता के लिए शुरू हुआ सियासी संघर्ष तूल पकड़ता जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना की ओर से सरकार न बनाए जाने की स्थिति में अब राज्यपाल बी.एस. कोश्यारी ने शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को सोमवार देर शाम राज्य में अगली सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया है।
वहीं, राज्य में सरकार गठन में हो रही देरी का ठीकरा एनसीपी ने कांग्रेस के सिर फोड़ा है।
एनसीपी नेता अजित पवार ने कहा है कि वह कल (सोमवार) पूरा दिन कांग्रेस के समर्थन पत्र का इंतजार करते रहे। उन्होंने कि इन हालातों में कांग्रेस के बिना हमारे समर्थन का कोई मतलब नहीं है।
अजित पवार ने कहा कि राज्य में स्थायी सरकार के लिए कांग्रेस को आगे आना चाहिए। एनसीपी नेता ने कहा कि सरकार गठन में हमारी ओर से कोई देरी नहीं है, लेकिन उनकी पार्टी ने कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ा है।
ऐसे वह कांग्रेस बातचीत करके ही राज्यपाल से ज्यादा वक्त मांगने का प्रयास करेंगे।
वहीं, सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि एनसीपी अब शिवसेना को पांच साल तक मुख्यमंत्री पद देने को तैयार नहीं है। नई समीकरण के अनुसार अब दोनों के बीच ढ़ाई-ढ़ाई साल के लिए सीएम पद पर बातचीत हो रही है।
Updated on:
12 Nov 2019 01:20 pm
Published on:
12 Nov 2019 10:49 am
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
