
नई दिल्ली।महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के बाद सत्ता के लिए सियासी उलटफेर जारी है। भाजपा और शिवसेना ने जहां मुख्यमंत्री के कुर्सी को अपनी प्रतिष्ठा का सवाल बना लिया है।
वहीं, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार किंग मेकर की भूमिका में नजर आ रहे हैं। हालांकि शरद पवार अभी अपने पूरे पत्ते नहीं खोल रहे हैं।
यही वजह है कि शिवसेना सांसद अरविंद सावंत के मंत्री पद से इस्तीफे के सवाल पर शरद पवार ने दो टूक जवाब दिया है।
उन्होंने कहा कि मेरी किसी के इस्तीफे के संबंध में किसी से कोई बात नहीं हुई है। शिवसेना प्रमुख ने कहा कि आज हम कांग्रेस के साथ बातचीत करेंगे।
इस दौरान जो भी भी निर्णय लिया जाना है, उस पर विचार-विमर्श के बाद ही निर्णय लिया जाएगा।
आपको बता दें कि शरद पवार से पहले एनसीपी नेता नवाब मलिक ने शिवसेना के सामने समर्थन के बदले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन और भारतीय जनता पार्टी के साथ संबंध तोड़ने की शर्त रखी थी।
जिसके क्रम में शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने केंद्रीय केबिनेट से इस्तीफा देने का ऐलान किया था। आपको बता दें कि सावंत केंद्र सरकार की मोदी केबिनेट में म़ंत्री हैं।
Updated on:
11 Nov 2019 01:19 pm
Published on:
11 Nov 2019 10:28 am
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
अजित पवार की एंट्री से शरद गुट में बगावत! वरिष्ठ नेता ने दिया इस्तीफा, कहा- ‘साहब’ ही मेरे असली नेता

