29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाराष्‍ट्र: और गहराया सियासी सस्‍पेंस, संजय राउत बोले- 6 दिनों में पूरी हो जाएगी सरकार गठन की प्रक्रिया

दिसंबर से पहले महाराष्ट्र में एक लोकप्रिय और मजबूत सरकार का गठन होगा सरकार गठन को लेकर शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के बीच बाचचीत जारी सावरकर पर संजय राउत के बयान के निकाले जा रहे कई मायने

2 min read
Google source verification
sanjay_raut.jpg

नई दिल्‍ली। महाराष्‍ट्र में सरकार गठन को लेकर जारी सियासी संघर्ष में नया मोड़ आ गया है। जहां राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ( NCP ) के प्रमुख शरद पवार महाराष्ट्र के किसानों के मुद्दे पर बुधवार को संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेंगे वहीं शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि सरकार बनाने की प्रक्रिया अगले 5-6 दिनों में पूरी हो जाएगी। उन्‍होंने कहा है कि महाराष्ट्र को जल्द ही एक मजबूत सरकार मिलेगी।

एक दिन पहले मंगलवार को संजय राउत ने कहा था कि दिसंबर से पहले महाराष्‍ट्र में एक लोकप्रिय और मजबूत सरकार का गठन हो जाएगा। सरकार गठन को लेकर सभी प्रक्रिया अंतिम चरण में है। सभी पक्ष बहुत जल्‍द अंतिम निर्णय लेंगे। उसी के साथ सरकार बनाने का रास्‍ता भी साफ हो जाएगा।

नितिन गडकरी ने दिया सियासी उलटफेर का संकेत, कहा- क्रिकेट और राजनीति में कुछ भी संभव है

यहां तक तो सबकुछ ठीक था लेकिन सरकार बनाने की कवायद के बीच मंगलवार को शिवसेना नेता संजय राउत का चौंकाने वाला बयान कि हम वीर सावरकर को भारत रत्न देने का समर्थन करते रहेंगे। एनसीपी के लिए नई मुसीबत खड़ी कर दी है।

सरकार बनाने की जिम्‍मेदारी हमारी नहीं

दूसरी तरफ आज किसानों की समस्‍या को लेकर एनसीपी प्रमुख शरद पवार की पीएम मोदी की मुलाकात की वजह से अब महाराष्‍ट्र में सरकार गठन के राजनीतिक समीकरणों में नया मोड़ आता दिख रहा है। सोमवार शाम को एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की थी।

CMP पर रजामंदी के बाद भी कांग्रेस नहीं है शिवसेना के साथ सरकार में शामिल होने को तैयार, जानिए क्यों

इसके बाद संजय राउत भी शरद पवार से मिले थे। इसके बाद उन्होंने कहा था कि सरकार बनाने की जिम्मेदारी हमारी नहीं थी, जिन लोगों के पास सरकार बनाने की जिम्मेदारी थी, वे भाग गए। लेकिन, मुझे विश्वास है कि जल्द ही हमारी सरकार बन जाएगी।

लेकिन राजनीतिक हलकों में संजय राउत की ओर से सावरकर को लेकर जारी बयान के अब कई मतलब निकाले जा रहे हैं। सूत्रों के अनुसार- बीजेपी से गठबंधन टूटने और एनसीपी-कांग्रेस के साथ नई पारी शुरू करने का संकेत संजय राउत ने इस ट्वीट के जरिए दिया है।

महाराष्ट्र की राजनीति में नया मोड़, अब शिवसेना की प्रतिष्‍ठा दांव पर!


बड़ी खबरें

View All

राजनीति

ट्रेंडिंग