
नई दिल्ली। कोविड-19 ( COVID-19 ) से संक्रमित महाराष्ट्र के पीडब्ल्यूडी मंत्री अशोक चव्हाण (
Maharashtra: PWD Minister Ashok Chavan ) अब ठीक हो गए हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
गुरुवार को पार्टी के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री ( Congress Leader Ashok Chavan ) का कोविड -19 परीक्षण पॉजिटिव ( Covid-19 test positive ) आया था, लेकिन उनमें कोरोना के लक्षण ( Symptoms of corona ) नहीं थे।
24 मई को उनके गृह स्थान नांदेड़ में और फिर उसके अगले दिन मुंबई के एक निजी अस्पताल में उन्हें स्थानांतरित कर दिया गया था।
उपचार पूरा होने के बाद चव्हाण को गुरुवार दोपहर को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, लेकिन प्रोटोकॉल के अनुसार वह अभी भी क्वारंटीन में रहेंगे।
चव्हाण, कैबिनेट के दूसरे सदस्य हैं, जिन्हें कोरोना संक्रमण हुआ। इससे पहले अप्रैल में आवास मंत्री जितेंद्र अव्हाड संक्रमित पाए गए थे।
अव्हाड ने क्वारंटीन में समय बिताया और फिर उन्हें एक अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया और उसके बाद भी वह घर पर आइसोलेशन में रहे।
मई के आखिर से उन्होंने अपनी मंत्रिस्तरीय जिम्मेदारियों को फिर से संभालना शुरू किया था।
भारत में सबसे अधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है, जहां सर्वाधिक 74 हजार 860 मामले आए हैं। वहीं, देश में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में 9 हजार से अधिक मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 2 लाख 17 हजार के करीब पहुंच गया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को इस बात की जानकारी दी। मंत्रालय ने नवीनतम आंकड़े जारी कर कहा कि कुल 9 हजार 304 दैनिक आंकड़ों के साथ ही अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 2 लाख 16 हजार 919 हो गई है।
मंत्रालय ने कहा कि वर्तमान में कुल 1 लाख 6 हजार 737 मरीज कोविड-19 संक्रमण से ग्रस्त हैं, जबकि उपचार के बाद पूर्ण रूप से स्वस्थ हुए 1 लाख 4 हजार 107 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
Updated on:
04 Jun 2020 06:19 pm
Published on:
04 Jun 2020 06:04 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
