
नई दिल्ली।महाराष्ट्र में इस वक्त की सबसे बड़ी ख़बर आ रही है। केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि हमारे पास अभी बहुमत नहीं हैं। लेकिन तब भी हम फ्लोर पर बहुत पेश करने की कोशिश करेंगे। हमे एनसीपी नेता अजित पवार पर भरोसा है। सारे विधायक अजित पवार के साथ आएंगे तो हम जीतेंगे।हालांकि अभी ख़बर आ रही है कि अजित पवार ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री पद से इस्तिफा दे दिया है।
बता दें कि महाराष्ट्र सरकार गठन के खिलाफ दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने आज बड़ा फैसला सुनाया है। सर्वोच्च न्यायालय ने देवेंद्र फडणवीस सरकार को कल यानी 27 नवंबर को फ्लोर टेस्ट का आदेश दिया है। अदालत ने फैसला सुनाते हुए कहा कि विधायकों के शपथ ग्रहण के बाद शाम 5 बजे तक फ्लोर टेस्ट होगा।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बहुमत परीक्षण में गुप्त मतदान नहीं होगा। वोटिंग की प्रक्रिया पारदर्शी रखने के लिए फ्टोर टेस्ट का लाइव टेलिकास्ट कराया जाए।
कोर्ट ने कहा कि स्पीकर का चुनाव नहीं होगा। प्रोटेम स्पीकर के सामने फ्लोर टेस्ट किया जाएगा। बता दें कि अभी आ रही खबर के मुताबिक कांग्रेस विधायक दल के नेता को प्रोटेम स्पीकर बनाया जा सकता है।
Updated on:
26 Nov 2019 04:03 pm
Published on:
26 Nov 2019 02:41 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
