27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाराष्ट्र: शिवसेना प्रमुख संजय राउत का खुलासा- सरकार बनाने में इस वजह से हो रही देरी

महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन के बीच सियासी संग्राम जारी विधानसभा चुनाव नतीजे आए तीन हफ्तों से अधिक का समय इसके बावजूद राज्य में नहीं हो पा रही है नई सरकार की तस्वीर स्पष्ट

2 min read
Google source verification
c.png

,,

नई दिल्ली।महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन के बीच सियासी संग्राम खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। अब जबकि विधानसभा चुनाव नतीजे आए तीन हफ्तों से अधिक का समय हो गया है, बावजूद इसके राज्य में नई सरकार की तस्वीर स्पष्ट नहीं हो पा रही है।

हालांकि शिवसेना , राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन में सरकार बनने की राह आसान होती दिखाई दे रही है, बावजूद इसके सरकार बनाने में लगातार विलंब हो रहा है।

जस्टिस बोबडे आज लेंगे देश के 47वें प्रधान न्यायाधीश के रूप में शपथ

महाराष्ट्र में नई सरकार गठन को लेकर चल रही सियासी उठा-पटक पर खुद शिवसेना प्रमुख संजय राउत ने कहा है कि अलग-अलग विचारधारा वाली पार्टियों को एकसाथ आने में आने में थोड़ा समय लग रहा है।

यही वजह है कि सरकार बनाने में विलंब हो रहा है। संजय राउत ने दावा किया है कि राज्य में अगले महीने यानी दिसंबर तक सरकार बन जाएगी।

कर्नाटक: मैसूर में कांग्रेस विधायक तनवीर सेत पर जानलेवा हमला, आरोपी गिरफ्तार

राउत के अनुसार 170 विधायकों के समर्थन के साथ राजय में शिवसेना-NCP-कांग्रेस की सरकार बनेगी। हालांकि राउत ने सरकार गठन के लिए दिसंबर की पहले हफ्ते में संभावनाएं जताई हैं।

महाराष्ट्र: बाल ठाकरे की पुण्यतिथि पर फडणवीस का नमन- बाला साहेब ने दी स्वाभिमान की सीख

भाजपा पर निशाना साधते हुए संजय राउत ने कहा कि उन लोगों ने हमें धोखा दिया है। उन्होंने हमें वचन दिया था, वो आज उससे मुकर रहे हैं।