
महाशिवरात्रि: PM मोदी और राहुल गांधी भी हैं शिवभक्त
नई दिल्ली। देश भर में आज यानी शुक्रवार को महाशिवरात्रि ( Mahashivratri ) का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है।
महाशिवरात्रि ( Mahashivratri ) के अवसर पर जगह-जगह सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ पूजा अर्चना करने के लिए भगवान शिव ( Lord Shiva ) के मंदिरों में नजर आ रही है।
हर कोई अपने आराध्य महादेव को प्रसन्न कर उनका आशीर्वाद चाहता है।
मान्यता है कि भगवान शंकर जिस भक्त पर प्रसन्न हो जाते हैं, उसकी मनोकामना पूर्ण कर देते हैं।
यही वजह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी से कई दिग्गज नेता भी शिव शंकर को मनाते नजर आए हैं।
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे आने से ऐन पहले केदारधाम और बद्रीनाथ मंदिर में शीश झुकाने पहुंचे थे।
इस दौरान पीएम मोदी ने जहां भगवान शिव का रूद्राभिषेक और आराधना की, वहीं 18 हजार फीट पर बनी केदार गुफा में बैठकर भोलेनाथ का ध्यान भी लगाया।
उनकी इस तीर्थ यात्रा के बाद 23 मई 2019 को आए चुनावी नतीजों में भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड जीत मिली और नरेंद्र मोदी फिर एक बार देश के प्राधनमंत्री बने।
कुछ लोगों ने मोदी की जीत को भगवान शंकर का आशीर्वाद बताया। यहां तक कि भाजपा की जीत के बाद केदार गुफा में जाने वालों श्रद्धालुओं की कतार लग गई।
वहीं, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी साल 2018 में भगवान शिव को मनाने के लिए कैलाश मानसरोवर पहुंचे। यहां राहुल गांधी ने कई किमी की पैदल यात्रा की।
राहुल गांधी की मानसरोवर यात्रा के बाद कांग्रेस ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में हुए विधानसभा चुनावों में बड़ी जीत दर्ज कराई।
Updated on:
21 Feb 2020 12:58 pm
Published on:
21 Feb 2020 12:52 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
