2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कश्मीर: अपहरण मामले में महबूबा मुफ्ती के बोल- फोर्स और आतंकी एक दूसरे के परिवार को कर रहे प्रताड़ित

पीडीपी सुप्रीमों महबूबा मुफ्ती के बयान में आतंकियों से की गई सुरक्षाकर्मियों की तुलना को लेकर सियासी घमासान खड़ा हो गया है।

2 min read
Google source verification

image

Mohit sharma

Aug 31, 2018

Mahbooba mufti

कश्मीर: अपहरण मामले में महबूबा मुफ्ती के बोल- फोर्स और आतंकी एक दूसरे के परिवार को कर रहे प्रताड़ित

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में एक के बाद एक अगवा हो रहे पुलिसकर्मियों के परिजनों को लेकर राज्य की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने विवादित बयान दिया है। पूर्व सीएम का कहना है कि आतंकी और फोर्स दोनों ही एक-दूसरे के परिजनों को प्रताड़ित कर रहे हैं। पीडीपी सुप्रीमों महबूबा मुफ्ती के बयान में आतंकियों से की गई सुरक्षाकर्मियों की तुलना को लेकर सियासी घमासान खड़ा हो गया है। हालांकि अन्य किसी राजनीतिक दल ने महबूबा के बयान को लेकर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन इससे देशभर की सियासत गर्म होने के आसार बन गए हैं।

कश्मीर: आतंकियों ने डीएसपी के भतीजे को किया अगवा, 36 घंटे में 9वीं घटना

खुलासा: देश का तकरीबन हर बालगृह अनियमितताओं का शिकार, 2874 में से 54 ही खरे

महबूबा ने लिखा टिवट कर लिखा है कि आतंकी और फोर्स एक-दूसरे के पजिरनों को प्रताड़ित कर रहे हैं। हालांकि उन्होंने इसको निंदनीय बताया है। पीड़ीपी चीफ ने कहा कि यह हमारी स्थिति के स्तर के और नीचे गिरने का प्रतीक है। महबूबा ने आगे लिखा कि परिवारों को उन घटनाओं के लिए प्रताड़ित नहीं किया जाना चाहिए, सही मायनों में जिन पर उनका कोई कंट्रोल नहीं हैं। इसके साथ ही नेशनल कॉंफ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला ने भी घटना की निंदा की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि इस तरह से लोगों का अपहरण होना घाटी की चिंताजनक स्थिति को बयां करता है। पूर्व सीएम ने कहा कि कथित कार्रवाइयों को लेकर सुरक्षाबल जिन लोगों के निशाने पर रहते हैं, आज वो लोग चुप्पी साधे हुए हैं।

गोधरा कांड: साबरमती एक्सप्रेस केस में एसआईटी कोर्ट ने 2 को सुनाई उम्रकैद की सजा, 3 बरी

आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने 10 लोगों को अगवा कर लिया है। अगवा किए गए सभी लोग पुसिसकर्मियों के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं। आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर में अशांति फैला रहे दहशतगर्द अब आतंक की हद पर कर चुके हैं। स्थानीय नागरिकों के बाद और पुलिसकर्मी और सेना के जवान दहशतगर्दों के निशाने पर हैं।