
ममता बनर्जी का बड़ा आरोप, मदर टेरेसा की छवि धूमिल कर रही मोदी सरकार
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एकबार फिर केंद्र की बीजेपी सरकार पर हमलावर हुई हैं। उन्होंने बीजेपी पर मदर टेरेसा की छवि धूमिल करने का आरोप लगाया है। ममता ने मिशनरीज ऑफ चैरिटी (एमओसी) में बच्चों को कथित रूप से बेचे जाने संबंधी रिपोर्ट की तीखी आलोचना की।
'मदर की छवि धूमिल कर रही बीजेपी'
बनर्जी ने अपने ट्विटर एकाउंट पर लिखा मिशनरीज ऑफ चैरिटी के सिस्टरों की छवि ‘धूमिल’ करने के ‘दुर्भावनापूर्ण प्रयास’ किए जा रहे हैं। उन्होंने लिखा कि मदर टेरेसा ने खुद मिशनरीज ऑफ चैरिटी की स्थापना की थी और अब उन्हें भी नहीं छोड़ा जा रहा है। उनकी छवि को धूमिल करने के दुर्भावनापूर्ण प्रयास किए जा रहे हैं। सिस्टरों को निशाना बनाया जा रहा है। बीजेपी किसी को भी बख्शना नहीं चाहती। यह अति निंदनीय है। एमओसी को सर्वाधिक गरीबों के लिए काम करने दें।
विपक्ष को चुप कराने में जुटी मोदी सरकार
ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि अगले साल होने वाले आम चुनाव से पहले विपक्षी दलों को चुप कराने के लिए भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है। वह हर चीज और प्रत्येक संघीय ढांचे को अपने फायदे के लिए तबाह करने में जुटी हुई है।
280 नवजातों को बेचे जाने का शक
बता दें कि एमओसी का मुख्यालय कोलकाता में है। बाल कल्याण समिति के पूर्व अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह ने वर्ष 2014 में एमओसी की रांची शाखा में बच्चों की तस्करी किए जाने का मामला उठाया था। जांच में खुलासा हुआ कि 2015 से 2018 के बीच पैदा हुए 280 बच्चों का शाखा की रजिस्टर में जिक्र ही नहीं है। फिलहाल बच्चा बेचने के मामले को लेकर चैरिटेबल संस्था एमओसी जांच के दायरे में है।
Published on:
12 Jul 2018 06:48 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
