
नई दिल्ली।पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अपनी रणनीति में बदल दी है। हमेशा से भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधने वालीं त़णमूल कांग्रेस ( TMC ) प्रमुख ने इस बार इशारों-इशारों में AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसे को आड़े हाथों लिया है।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कूचबिहार में एक कार्यक्रम के दौरान अल्पसंख्यक कट्टरता से सभी को सावधान रहने की अपील की है। उन्होंने चेतावनी देते हुए सभी से अपील की है कि उन्हें असदुद्दीन ओवैसी जैसे लोगों पर भरोसा नहीं करना चाहिए।
ओवैसी से रहें सावधान
सीएम ममता बनर्जी ने असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ नेता लोगों में बंटवारा पैदा कर रहे हैं। ओवैसी की एक पार्टी है जो इसको बढ़ावा दे रही है। ये लोग हैदराबाद से आते हैं और इस इलाके में रैलियां कर रहे हैं। ममता ने कहा कि इस तरह के लोग अल्पसंख्यकों की सुरक्षा का दावा करते हैं, लेकिन आप इनकी बातों में न आएं।
अल्पसंख्यक समुदाय से अपील करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि मैं आपसे कहती हूं कि इन तरह की सांप्रदायिक ताकतों के बहकावे में न आएं। इसी के साथ उन्होंने कहा कि मैं हिंदू लोगों से भी अपील करती हूं कि वह हिंदू कट्टरपंथी ताकतों के भी बहकावे में न आएं।
मोदी सरकार पर भी साधा निशाना
टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा कि NRC के बदले सिटीजन बिल लाने की बात कही जा रही है। लोगों को ***** बनाने की ये एक नई चाल है। उन्होंने कहा कि जो इस देश के नागरिक हैं उन्हें अब विदेशी बना दिया जाएगा और अगर सरकार चली गई तो क्या होगा? उन्होंने कहा कि मैं सभी को विश्वास दिलाना चाहती हूं कि आप सभी बंगाल के नागरिक ही रहेंगे।
बता दें कि पश्चिम बंगाल में 2021 में विधानसभा चुनाव होना है, लेकिन राजनीतिक दलों की तरफ से तैयारियां अभी से की जा रही हैं। खासकर लोकसभा चुनाव 2019 में जिस तरह बीजेपी ने बड़ी जीत हासिल की उसके बाद टीएमसी और भी चौकन्ना हो गई है।
Updated on:
19 Nov 2019 02:40 pm
Published on:
19 Nov 2019 12:41 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
