13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देश की पहली लोकसभा के सदस्य कमल बहादुर सिंह का निधन, नीतीश कुमार ने जताया शोक

देश की पहली लोकसभा के सदस्य महाराज कमल बहादुर सिंह का निधन भोजपुर स्थित कोठी पर पार्थिव शरीर लोगों के अंतिम दर्शन के लिए रखा गया कमल सिंह का पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के साथ घनिष्ठ संबंध था

2 min read
Google source verification
untitled.png

नई दिल्ली।देश की पहली लोकसभा ( First Lok Sabha of Country ) के एकमात्र जीवित बचे सदस्य और बिहार के डुमरांव राज के अंतिम महाराज कमल बहादुर सिंह ( Kamal Bahadur Singh ) का रविवार सुबह निधन हो गया। वह 93 साल के थे। उनके पुत्र चंद्रविजय सिंह ने बताया कि रविवार को बक्सर जिले के भोजपुर स्थित कोठी पर उनका पार्थिव शरीर लोगों के अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है। सोमवार सुबह उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। कमल सिंह ( Kamal Bahadur Singh ) का पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ( atal bihari vajpayee ) के साथ घनिष्ठ संबंध था। कहा जाता है कि वाजपेयी के प्रभाव के कारण ही उन्होंने जनसंघ की सदस्यता ग्रहण की थी। स्वतंत्रता के बाद शाहाबाद में शिक्षा और सामाजिक विकास में इनका अहम योगदान रहा।

दिल्ली में फिर खराब हुई वायु गुणवत्ता, हल्के कोहरे से बढ़ी परेशानी

चंद्रविजय सिंह ने बताया कि पूर्व सांसद कमल सिंह ( First Lok Sabha of Country ) ने रविवार सुबह 5.10 बजे अंतिम सांस ली। उनके निधन से पूरे शाहाबाद इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) के सांसद अश्विनी कुमार चौबे ( Ashwini Kumar Chaubey ) ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा है कि एक स्वर्णिम और गौरवशाली अतीत का अंत हो गया।

महाराष्ट्र: उद्धव सरकार में मंत्री पद को लेकर असंतोष चरम पर, अब कांग्रेस विधायक ने दिया इस्तीफा

कमल सिंह ( Kamal Bahadur Singh ) आजादी के बाद पहले आम चुनाव ( lok sabha election ) में शाहाबाद से सांसद निर्वाचित हुए थे। साल 1957 में दूसरे आम चुनाव में बक्सर संसदीय क्षेत्र ( Buxar Parliamentary Seat ) अस्तित्व में आया। यहां से भी जनता ने उन्हें अपना प्रतिनिधि चुनकर लोकसभा में भेजा। कमल सिंह ने पुराने शाहाबाद जिले (अब बक्सर, सासाराम, भोजपुर, कैमूर) के अलावा उतर प्रदेश के इलाके में खास तौर पर शिक्षा एवं स्वास्थ के क्षेत्र में मुक्त हस्त से जमीन और संसाधन दान दिए।