29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mohali Blast: अरविंद केजरीवाल ने कहा- शांति भंग करने की कायराना कोशिश, पूरे नहीं होंगे नापाक मंसूबे

पंजाब के मोहाली में खुफिया विभाग के दफ्तर पर रॉकेट लांचर से हमले के बाद सियासी हलचल भी तेज हो गई है। पंजाब में हुई घटना का असर राजधानी दिल्ली में भी दिखाई दे रहा है। दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी इस घटना पर प्रतिक्रिया दी है। साथ ही उन्होंने कहा है कि, नापाक मंसूबे पूरे नहीं होंगे।

2 min read
Google source verification
Mohali Blast Delhi CM Arvind Kejriwal Says Cowardly Attempt To Disturb The Peace

Mohali Blast Delhi CM Arvind Kejriwal Says Cowardly Attempt To Disturb The Peace

पंजाब के मोहाली में इंटेलिजेंस ऑफिस के गेट पर रॉकेट से हमले के बाद अब सियासी पारा भी हाई हो गया है। सीमा पार से हुई इस घटना के बाद अब राजनीतिक दलों की ओर से भी प्रतिक्रियाएं आना शुरू हो गई हैं। इस घटना को लेकर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की भी कड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है। सीएम केजरीवाल ने घटना के बाद ट्वीट के जरिए अपनी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि, इस तरह की कायराना हरकत प्रदेश की शांति भंग करने की कोशिश है। बता दें कि इसके अलावा भी सियासी दलों की ओर से मोहाली घटना को लेकर कड़ी प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं।

दरअसल पंजाब के मोहाली में हुई इस घटना के बाद खुध मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इस हमले के बाद ट्वीट किया। उन्होंने कहा कि, मोहाली में हुए ब्लास्ट की जांच पुलिस कर रही है। जिसने भी हमारे पंजाब का माहौल खराब करने की कोशिश की उसे बख्शा नहीं जाएगा।

यह भी पढ़ें - तेजिंदर मामले में Congress ने भी खोला अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मोर्चा, जानिए क्या है कानून

कामयाब नहीं होंगे मंसूबे
आम आदमी पार्टी के संरक्षक अरविंद केजरीवाल ने मोहाली की घटना के बाद ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- मोहाली ब्लास्ट उन लोगों की कायराना हरकत है जो पंजाब की शांति भंग करना चाहते हैं। आम आदमी पार्टी की पंजाब सरकार उन लोगों के मंसूबे पूरे नहीं होने देगी। पंजाब के सब लोगों के साथ मिलके हर हालत में शांति क़ायम रखी जाएगी और दोषियों को कड़ी से कड़ी सज़ा दिलवाई जाएगी।

बता दें कि इससे पहले भी इस घटना को लेकर सियासी दलों की ओर से प्रतिक्रियाएं आ चुकी हैं। पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टर अमरिंदर सिंह ने इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा था, मोहाली में खुफिया मुख्यालय में विस्फोट के बारे में सुनकर स्तब्ध हूं। गनीमत रही कि किसी को चोट नहीं आई।

हमारे पुलिस बल पर यह कायराना हमला बेहद चिंताजनक है और 'मैं सीएम से आग्रह करता हूं कि इसकी जांच हो, ताकि अपराधियों को जल्द से जल्द न्याय के कटघरे में खड़ा किया जा सके।' वहीं पंजाब पुलिस ने इस घटना को लेकर जो बयान दिया है उसके मुताबिक ये आतंकी घटना नहीं है। यानी पंजाब पुलिस ने आतंकी हमले से इंकार किया है। वहीं धमाके की जांच के लिए NIA की टीम भेजी गई है।

यह भी पढ़ें - दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल का ऐलान, सबको नहीं मिलेगी बिजली पर फ्री सब्सिडी सुविधा