
आदिवासी युवक पर पेशाब करने के मामले में पूर्व विधायक प्रतिनिधि प्रवेश शुक्ला को बीती रात करीब दो बजे हिरासत में लिया गया। राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बुधवार को कहा कि सीधे पेशाब करने की घटना बेहद घृणित और निंदनीय है। कानून अपना कर्तव्य निभा रहा है। आरोपी के अतिक्रमण पर बुलडोजर चलेगा। यहां कानून-व्यवस्था है क्योंकि यह भाजपा के नेतृत्व वाला प्रशासन है। घटना सामने आते ही सीएम के अनुरोध पर एनएसए की कार्रवाई और कानूनी कार्रवाई की गई और उसे रात में गिरफ्तार कर लिया गया।
इस पुत्री घटनाक्रम पर राहुल गांधी का भी बयान आया था। इस घटना पर दुख जताते हुए कहा था कि, भाजपा राज में आदिवासी भाइयों और बहनों पर अत्याचार बढ़ते ही जा रहे हैं। मध्यप्रदेश में एक भाजपा नेता के अमानवीय अपराध से सारी इंसानियत शर्मसार हुई है। यह भाजपा का आदिवासियों और दलितों के प्रति नफरत का घिनौना चेहरा और असली चरित्र है।
गौरतलब है कि आदिवासी युवक पर पेशाब करने के आरोप में मध्य प्रदेश के सीधी विधायक पंडित केदारनाथ शुक्ला के पूर्व विधायक प्रतिनिधि प्रवेश शुक्ला को मंगलवार रात करीब दो बजे गिरफ्तार कर लिया गया। मंगलवार को ऑनलाइन पोस्ट किए गए एक वीडियो में प्रवेश शुक्ला को एक युवा आदिवासी व्यक्ति पर पेशाब करते देखा जा सकता है जो मानसिक रूप से परेशान है। वीडियो सामने आने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों को आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एनएसए के तहत केस दर्ज किया।
आरोपी के अतिक्रमण पर बुलडोजर- गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा
यह भी पढ़ें- बालासोर ट्रेन हादसे की रिपोर्ट आने के बाद कांग्रेस का हमला, कहा- वंदे भारत ट्रेनों का उद्घाटन जारी…
आरोपी की संपत्ति जब्त व ध्वस्त हो
इससे पहले आज उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने भी इस घटना पर सख्त कार्यवाही की मांग करते हुए आरोपी की संपत्ति जब्त व ध्वस्त करने की मांग की थी। उन्होंने कहा था कि मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक आदिवासी/दलित युवक पर स्थानीय दबंग नेता द्वारा पेशाब किए जाने की घटना अति-शर्मनाक, जिस अमानवीय कृत्य की जितनी भी निंदा की जाए वह कम। इसका वीडियो वायरल होने के बाद ही सरकार का जागना इनकी संलिप्तता को साबित करता है, यह भी अति-दुःखद’
इसके अलावा उन्होंने लिखा कि ‘मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा इस संबंध में मुजरिम को बचाने व उसे अपनी पार्टी का न बताने आदि को त्याग कर उस अपराधी के खिलाफ केवल एनएसए नहीं बल्कि उसकी संपत्ति को जब्त/ध्वस्त करने की कार्रवाई करनी चाहिए। ऐसी घटनायें सभी को शर्मसार करती हैं’।
Published on:
05 Jul 2023 04:53 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
