25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सर्जिकल स्ट्राइक की दूसरी वर्षगांठ का जश्न मनाएगी मोदी सरकार, 29 सितंबर को होंगे कई कार्यक्रम

सर्जिकल स्ट्राइक की दूसरी वर्षगांठ का जश्न मनाएगी मोदी सरकार, इस दौरान हमले पर बनने वाली फिल्म भी की जाएगी रिलीज

2 min read
Google source verification
surgical

सर्जिकल स्ट्राइक की दूसरी वर्षगांठ का जश्न मनाएगी मोदी सरकार, 29 सितंबर को होंगे कई कार्यक्रम

नई दिल्ली। भाषण हों या फिर सरकार की उपलब्धियों का बखान हर मोर्चे पर भारतीय जनता पार्टी सर्जिकल स्ट्राइक को भुनाने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है। दरअसल इसी साल होने वाले चार राज्यों के विधानसभा चुनाव और आगामी लोकसभा चुनाव तक भाजपा सर्जिकल स्ट्राइक की यादों को ताजा रखना चाहती है, ताकि वोट बंटोरने में आसानी हो। इसी कड़ी में अब मोदी सरकार सर्जिकल स्ट्राइक की दूसरी वर्षगांठ मनाएगी। इसके तहत 29 सितंबर को जश्न का आयोजन किया जाएगा।

मौसम का अलर्टः अगले तीन दिन ओडिशा-तेलंगाना समेत देश के इलाकों में जमकर बरसेंगे बदरा

जश्न के दौरान रिलीज की जाएगी फिल्म

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि मोदी सरकार 29 सितंबर को 'सर्जिकल हमले' की दूसरी वर्षगांठ मनाएगी। रेलवे मंत्री के मुताबिक 2016 को हुए हमले ने दुनिया को दिखाया कि हम सचमुच करने का इरादा रखते हैं। इस दिन हमारे कमांडो आतंकवादियों के लॉन्च पैड को खत्म करने के लिए पाकिस्तान के कब्जे वाले क्षेत्र में घुसे थे।
आपको बता दें कि इस महीने की 29 तारीख पर सर्जिकल स्ट्राइक को दो साल पूरे हो जाएंगे। कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री ने कारोबारी रॉनी स्क्रूवाला की सराहना भी की, जो सर्जिकल स्ट्राइक की घटना पर फिल्म बना रहे हैं। माना जा रहा है कि आने वाले कुछ दिनों में उसे रिलीज किया जाएगा। गोयल का उसी को लेकर कहना था कि वह देश के युवाओं को प्रेरित करेगी।

भाई बना कसाईः दो साल तक बहन को रखा कैद, चार दिन में देता था एक ब्रेड

ऐसे हुई थी सर्जिकल स्ट्राइक
भारतीय सेना ने 28-29 सितंबर 2016 की रात नियंत्रण रेखा के पार आतंकी लॉन्च पैडों पर सर्जिकल हमले किए थे। खास बात ये थी कि इसमें कोई भी भारतीय सैनिक हताहत या घायल नहीं हुआ था। ऑपरेशन के बाद कमांडो के वापस आते ही सेना ने पाकिस्तानी सेना को इसके बारे में बता दिया था। करीब 150 कमांडो ने इसमें हिस्सा लिया था। अत्याधुनिक हथियारों और साजों सामान से लैस जवानों ने पीओके में प्रवेश कर आतंकियों पर हमला किया। उन्हें संभलने का मौका तक नहीं मिला. हमले में रॉकेट लॉन्चर, मशीनगन सहित अत्याधुनिक हथियारों का इस्तेमाल हुआ था।