24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत के लोग जानते हैं कि प्रधानमंत्री का मतलब, मोदी फिर बनेंगे पीएम: पात्रा

संबित पात्रा ने कहा कि 2019 लोकसभा चुनाव PM यानि 'परफार्मेस' (प्रदर्शन) और 'मेहनत' के आधार पर होंगे।

2 min read
Google source verification

image

Chandra Prakash Chourasia

May 31, 2018

Narendra Modi

हार से बढ़ा हौसला: संबित पात्रा बोले- 2019 में मोदी फिर बनेंगे प्रधानमंत्री

नई दिल्ली। बीजेपी ने उपचुनावों में अपनी बड़ी हार को खारिज करते हुए कहा कि ये नतीजे आने वाली चीजों की आहट नहीं हैं और जब प्रधानमंत्री चुनना होगा तो नरेंद्र मोदी दोबारा प्रधानमंत्री चुनकर आएंगे। पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने यहां कहा, 'जब 2019 में चुनाव होंगे और प्रधानमंत्री चुनना होगा, तो भारत के लोग जानते हैं कि प्रधानमंत्री का क्या मतलब होता है। पी मतलब 'परफार्मेस' और एम मतलब 'मेहनत'...और इस मापदंड पर मोदी ही देश के प्रधानमंत्री होंगे।'

'स्वभाविक' प्रदर्शन हमारे साथ: पात्रा
पात्रा ने कहा, 'जिस तरह से मोदी सरकार ने बीते चार वर्षो के दौरान बिना बिजली के गांवों में बिजली पहुंचाई, किसानों को फसलों की लागत का डेढ़ गुणा मूल्य दिया, सिंचाईं कार्यक्रम के जरिए जल उपलब्ध कराया और घरों में चार करोड़ एलपीजी गैस मुहैया कराया, तो ऐसे में 'स्वभाविक' प्रदर्शन हमारे साथ है और 'मेहनत' भी हमारे साथ है।'

यह भी पढ़ें: कर्नाटक: कांग्रेस के डीके ब्रदर्स बोले- सीबीआई से विपक्ष को डराना चाहती है बीजेपी

2014 से भी ज्यादा सीटें बीजेपी को मिलेंगी: संबित पात्रा
बीजेपी नेता ने आगे कहा कि इसलिए जब 'परफार्मेस' (प्रदर्शन) और 'मेहनत' के आधार पर 2019 लोकसभा चुनाव होंगे तो मोदीजी ही देश के प्रधानमंत्री होंगे। बीजेपी मोदी के नेतृत्व और अमित शाह के कठिन परिश्रम की बदौलत 2019 में 2014 से भी ज्यादा सीट हासिल करेगी।

उपचुनाव में नहीं चुनना होता पीएम और सीएम : संबित
पात्रा ने कहा कि बीजेपी को 2014 के आम चुनावों में विशाल जीत हासिल करने के तुरंत बाद उपचुनावों में हार मिली थी लेकिन 2017 में पार्टी ने उत्तर प्रदेश में 325 सीट जीती और सरकार का गठन किया। उन्होंने कहा कि ऐसा क्यों हुआ? ऐसा इसलिए हुआ कि उपचुनाव स्थानीय मुद्दों पर लड़े जाते हैं और इसमें मुख्यमंत्री या प्रधानमंत्री को नहीं चुनना होता है। जब उत्तर प्रदेश में 2017 में मुख्यमंत्री चुनना था,बीजेपी ने यहां 325 सीटें जीतीं।