scriptनेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला कोरोना पॉजिटिव, इसी महीने लगवाई थी वैक्सीन | National Conference Chief Farooq Abdullah Test Corona Positive Omar home isolate with family | Patrika News
राजनीति

नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला कोरोना पॉजिटिव, इसी महीने लगवाई थी वैक्सीन

नेशनल कॉन्फ्रेंस चीफ फारूक अब्दुल्ला हुए कोरोना पॉजिटिव, इसी महीने में लगवाई थी वैक्सीन

Mar 30, 2021 / 11:11 am

धीरज शर्मा

Farooq Abdullah

नेशनल कॉन्फ्रेंस चीफ फारूक अब्दुल्ला

नई दिल्ली। कोरोना वायरस (Coronavirus) का खतरा लगातार बढ़ रहा है। देश में कोविड-19 की दूसरी लहर ने सरकार की चिंता भी बढ़ा दी है। कई राज्यों में हालात तेजी से बिगड़ रहे हैं। इस बीच एक और बड़ी खबर सामने आई है। नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस बात की जानकारी उनके बेटे उमर अब्दुल्ला ने खुद ट्वीट कर दी है।
आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 235 नए मामले सामने आए हैं, जबकि बीते दिन 126 लोग ठीक हुए।

यह भी पढ़ेँः कोरोना संक्रमण: आठ राज्यों ने बढ़ाई परेशानी, नए मामलों में से 84 प्रतिशत मामले यहीं से मिले

https://twitter.com/OmarAbdullah/status/1376738046096252932?ref_src=twsrc%5Etfw
उमर अब्दुल्ला ने किया ट्वीट
फारूक अब्दुल्ला के बेटे उमर अब्दुल्ला अपने पिता के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर दी। उन्होंने ट्वीट कर कहा- ‘मेरे पिता की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और उनमें कुछ लक्षण भी दिखाई दे रहे हैं। कोरोना की जांच कराने तक मैं और मेरा परिवार भी आइसोलेट रहेगा।’
कोरोना टेस्ट करवाने की अपील
यही नहीं उमर अब्दुल्ला ने अपील करते हुए कहा कि – पिछले कुछ दिनों में जो लोग भी उनके पिता और उनके संपर्क में आए हैं वे अपना कोरोना टेस्ट करवा लें।
इसी महीने लगवाई थी कोरोना वैक्सीन
फारूक अब्दुल्ला ने इसी महीने यानी मार्च में ही कोरोना की वैक्सीन लगवाई थी। दरअसल 1 मार्च से 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही थी।
इस बात की जानकारी भी उमर ने ट्वीट के जरिए दी थी। उन्होंने कहा था कि, ‘स्कीम्स, श्रीनगर के डॉक्टरों, नर्सों और कर्मचारियों को धन्यवाद। मेरे 85 वर्षीय पिता और मेरी मां की पहली कोविड वैक्सीन की डोज ली। मेरे पिता को किडनी ट्रांसप्लांट के लिए इम्यूनो सप्रेसेंट होने सहित कई स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हैं। अगर वह वैक्सीन लगवा सकते हैं, तो आप भी लगवा सकते हैं।’
https://twitter.com/hashtag/COVID19?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
यह भी पढ़ेँः Weather Update: मार्च में ही झुलसा देने वाली गर्मी ने किया परेशान, इन राज्यों में 40 के पार हुआ

घाटी में संक्रमितों के मामले 1 लाख 30 हजार के पार
आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर में अब कुल मामलों की संख्या एक लाख 30 हजार 228 हो गई है। वहीं राज्य में अब कुल एक लाख 26 हजार 129 लोग ठीक हुए हैं।
वहीं जम्मू-कश्मीर में अब तक कोरोना से एक हजार 989 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। जबकि मौजूदा समय में दो हजार 110 लोगों का इलाज जारी है।

वहीं देशभर में सबसे ज्यादा कोरोना वायरस का असर महाराष्ट्र में दिखाई दे रहा है। यहां बीते 24 घंटे में 31,643 नए मामले सामने आए हैं।

Hindi News / Political / नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला कोरोना पॉजिटिव, इसी महीने लगवाई थी वैक्सीन

ट्रेंडिंग वीडियो