script

नवजोत सिंह सिद्धू ने सीएम अमरिंदर सिंह को भेजा अपना इस्तीफा, अब निगाहें कैप्टन पर

locationनई दिल्लीPublished: Jul 15, 2019 01:54:48 pm

Punjab CM Amrinder Singh को Navjot Singh Sidhu ने भेजा resignation
10 जून को ही राहुल गांधी को भेज चुके थे इस्तीफा
अमरिंदर सिंह बोले- सिद्धू के साथ कोई विवाद नहीं

Sidhu
चंडीगढ़। बेबाक बयान और शायराना अंदाज के लिए पहचाने जाने वाले पंजाब के पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने राहुल गांधी के बाद अब पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर को भी अपना इस्तीफा ( Navjot singh sidhu resignation ) भेज दिया है। अब सबकी नजरें मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ( CM Captain Amrinder Singh ) पर टिकी हैं। देेखने वाली बात है कि सीएम अब सिद्धू का इस्तीफा मंजूर करते हैं या फिर कोई नया कदम उठाते हैं। हालांकि कैप्टन ने ये जरूर कह दिया है कि उनका सिद्धू के साथ कोई विवाद नहीं है।
दरअसल रविवार को नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने ट्विटर अकाउंट ( navjot singh sidhu Twitter ) पर एक ट्वीट किया।

इस ट्वीट के जरिये उन्होंने राहुल गांधी ( Congress leader Rahul Gandhi ) को भेजे अपने मंत्री पद के इस्तीफे को साझा किया।
उनके इस ट्वीट के तुरंत बाद पंजाब की सियासत में घमासान शुरू हो गया।

बिहार बाढ़: 9 जिलों के 18 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित, 25 से ज्यादा की मौत

https://twitter.com/ANI/status/1150677491503325185?ref_src=twsrc%5Etfw
अमरिंदरः सिद्धू का अपना फैसला
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर ने सिद्धू के इस्तीफे के लेकर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि हमारा सिद्धू के साथ कोई विवाद नहीं है। कैबिनेट रिशफल के वक्त उन्हें महत्वपूर्ण विभाग दिया गया था। बाजवूद वे इस्तीफा देना चाहते हैं तो ये उनका अपना निर्णय हैं।
सीएम अमरिंदर सिंह ने ये भी कहा कि सिद्धू का इस्तीफा सीएम कार्यालय पहुंचने के बाद जो भी उचित कार्रवाई होगी वो की जाएगी।

नवजोत कौर पर भी बोले अमरिंदर

सीएम अमरिंदर सिंह ने सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि नवजोत कौर के बठिंडा से चुनाव लड़ने की सिफारिश राहुल गांधी से करने वाला मैं ही था। लेकिन सिद्धू ने कहा उनकी पत्नी बठिंडा से नही बल्कि चंडीगढ़ से चुनाव लड़ेंगी।
चुनाव कौन कहां से लड़ेगा इसका फैसला सिद्धू के हक में नहीं बल्कि पार्टी और सरकार के हक में है।

 sidhu
हाई वोल्टेज ड्रामे के आसार

पंजाब की राजनीति ( Punjab Politics ) में एक बार फिर हाईवोल्टेज ड्रामा शुरू होने के आसार दिख रहे हैं।
कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू लंबे समय की चुप्पी के बाद एक बार फिर एक्शन में आ गए हैं।

उन्होंने रविवार को मंत्री पद के इस्तीफे को साझा करने के बाद सोमवार को अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को भेज दिया है।
सिद्धू के इस एक्शन के बाद हर किसी की निगाहें कैप्टन के रिएक्शन पर टिकी हैं।

उनकी प्रतिक्रिया के बाद हो सकता है पंजाब की सियासत में थोड़े समय के लिए शांत हुआ घमासान एक बार फिर शुरू हो जाए।
दरअसल सिद्धू और कैप्टन अमरिंदर सिंह के बीच की लड़ाई नई नहीं है। दोनों के बीच शुरू से ही मतभेद चल रहे हैं।

कई बार ये मतभेद उभर कर सामने भी आ चुके हैं। हाल में कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सिद्धू को दिए गए मंत्रालय में बदलाव कर दिया था।
इसके बाद से ही सिद्धू पंजाब सरकार से उखड़े उखड़े नजर आ रहे हैं। उन्होंने नए मंत्रालय का कार्यभार तो ले लिया लेकिन उसे संभालना शुरू नहीं किया।

sidhu
मौसम का अलर्टः दिल्ली-हरियाणा में चलेगी धूलभरी आंधी, 10 राज्यों में होगी भारी बारिश
ट्रोल होने के बाद उठाया कदम

दरअसल रविवार को जब सिद्धू ने इस्तीफा साझा किया, तो वह जबरदस्त ट्रोल होने लगे।

यूजर्स ने सिद्धू को नसीहत भरे लहजे में यहां तक कह डाला कि आपने अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री या फिर राज्यपाल को क्यों नहीं सौंपा। राहुल गांधी को इस्तीफा सौंपने की क्या वजह?
यही नहीं ट्रोलर्स ने सिद्धू के इस्तीफे पर कई सवाल भी खड़े कर दिए।

मसलन यह इस्तीफा 10 जून को क्यों दिया? अब तक क्यों नहीं बताया? जैसे सवालों के जरिये सिद्धू को जमकर घेरा।

ट्रेंडिंग वीडियो