
नई दिल्ली। पंजाब की सियासत ( Punjab politics ) में घमासान अभी थमा नहीं है। पंजाब कैबिनेट ( Punjab cabinet ) से इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ( Navjot Singh Sidhu Resignation ) एक बार फिर एक्शन में आ गए हैं।
सिद्धू ने अपने घर पर समर्थकों की बैठक बुलाई और उन्हें अपनी भविष्य की योजना के बारे में बताया।
आपको बता दें कि दो हफ्ते पहले ही सिद्धू ने अपने इस्तीफे की घोषणा ट्विटर के जरिये की। इस पर भी लंबा सियासी घटनाक्रम चला।
घोषणा के दूसरे दिन सिद्धू ने अपना इस्तीफा सीएम अमरिंदर सिंह ( CM Amrinder Singh ) को भेजा जिसके बाद उनकी पंजाब कैबिनेट से छुट्टी हो गई थी।
इस्तीफे के बाद तोड़ी चुप्पी
नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने इस्तीफे के बाद साध रखी चुप्पी को तोड़ा है। इस बार सिद्धू ने पार्टी के किसी नेता पर अंगुली ना उठाते हुए अपनी आगामी योजनाओं के बारे में जानकारी दी है।
इस योजना के चलते उन्होंने अपने घर पर एक बैठक भी बुलाई, जिसमें कई नेता शामिल हुए। इस दौरान सिद्धू ने कांग्रेस पार्टी में रहने या ना रहने को लेकर चल रहे कयासों पर भी विराम लगाया।
कांग्रेस को लेकर सिद्धू का रुख
कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने कांग्रेस में बने रहने और आगे की योजना को लेकर अपना रुख स्पष्ट किया है। दरअसल इस्तीफे के बाद से कयास लगाए जा रहे थे कि अब सिद्धू क्या करेंगे?
इसी सिलसिले में सिद्धू ने अपने घर पर समर्थकों और कुछ पार्षदों को बुलाया और एक मुलाकात की। इस दौरान सिद्धू ये साफ कर दिया कि वे आगे भी कांग्रेस में ही बने रहेंगे।
नवजोत सिंह सिद्धू ने साफ किया कि उनका कांग्रेस पार्टी छोड़ने का कोई इरादा नहीं है। उन्होंने ये भी कहा कि 'मैंने सिर्फ पंजाब कैबिनेट से इस्तीफा दिया है, कांग्रेस पार्टी से नहीं।'
सिद्धू ने अपने समर्थकों से अपील की है कि वो पूरी मेहनत और दम-खम के साथ कांग्रेस पार्टी के लिए काम करते रहें।
विकास पर रहेगा जोर
सिद्धू ने अपनी आगामी योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए ये भी कहा कि वे आगे भी प्रदेश के विकास के लिए काम करे रहेंगे। नवजोत सिंह सिद्धू ने सभी पार्षदों से विकास कार्यों को बढ़ावा देने के लिए कहा।
रोज पार्षदों से मुलाकात
सिद्धू ने ये भी भरोसा दिलाया कि वह विकास परियोजनाओं और अपने क्षेत्र से संबंधित समस्याओं के आधार पर हर दिन पार्षदों से मुलाकात करेंगे
Published on:
25 Jul 2019 01:59 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
