
,,
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में करारी हार और फिर राहुल गांधी के अध्यक्ष पद से इस्तीफे के बाद से कांग्रेस में उठा-पटक का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है।
चुनाव के बाद कांग्रेस न हिचकोले खा रही है, बल्कि उसके नेता एक के बाद एक इस्तीफों की झड़ी लगाए हैं।
ताजा मामला राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली कांग्रेस से जुड़ा हुआ है। यहां दिल्ली कांग्रेस के प्रभारी और कांग्रेस नेता पीसी चाको ने अपने पद से इस्तीफा देने की इच्छा जताई है।
चाको ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से अनुरोध किया है वह उनको प्रभारी पद से मुक्त कर दें।
आपको बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के निधन के बाद कांग्रेस दिल्ली में नया संगठन खड़ा करने की जुगत है।
हालांकि कांग्रेस को अध्यक्ष पद के लिए यहां कोई उपयुक्त नेता अभी तक नहीं मिला है। अब चूंकि अगले साथ दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने हैं।
ऐसे में शीला दीक्षित के निधन के बाद पीसी चाको के प्रभारी का पद छोड़ने के न केवल पार्टी में सुगबुगाहट शुरू हो गई है, बल्कि चुनाव से पहले यह कांग्रेस के लिए बड़ा झटका भी माना जा रहा है।
Published on:
29 Aug 2019 02:46 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
