
World फेमस रामसर साइट पर पसरी गंदगी में कैसे आएंगे पक्षी, रामसर साइट का दर्जा प्राप्त बड़ा तालाब शराबियों और पार्टी करने वालों का अड्डा बन गया है।

गोरा गांव विशन खेड़ी रोड पर तालाब किनारे जगह-जगह शराब पीकर बोतलें और पानी के पाउच तालाब में ही फेंके जा रहे हैं।

रामसर साइट का अर्थ ऐसे स्थलों से है जहां आद्र्रभूमि होती है। यह आद्र्रभूमि विशेष रूप से जलपक्षी आवास प्रदान करने वाले स्थल होते हैं।



सूरज नगर से आगे तालाब किनारे एकांत जगह में लोग पार्टियां मनाने पहुंच रहे हैं और तालाब को गंदा कर रहे हैं।

सभी फोटो : Patrika फोटो जर्नलिस्ट : सुभाष ठाकुर.