1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तस्वीरों में देखें world famous रामसर साइट बन गई नशेडिय़ों का अड्डा, गंदा हो रहा विदेशी पक्षियों का घर

भोपाल। रामसर साइट माइग्रेटेड पक्षियों के सुरक्षित और उपजाऊ स्थल हैं। मौसम का ठंडा मिजाज होते ही माइग्रेटेड पक्षी इन स्थलों का रुख करते हैं और इन स्थलों पर ही बस जाते हैं। फिर गर्मी यहां गर्मी की दस्तक इन्हें दूसरे रामसर स्थलों पर पहुंचा देती है। लेकिन मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित बड़े तालाब की वल्र्ड फेमस रामसर साइट इन दिनों इन पक्षियों का नहीं बल्कि गंदगी, शराबियों का अड्डा बन गई है। फोटो जर्नलिस्ट सुभाष ठाकुर की ये तस्वीरें रामसर साइट पर मंडरा रहेभावी खतरे से आगाह कर रही हैं।

2 min read
Google source verification
तस्वीरों में देखें world famous रामसर साइट बन गई नशेडिय़ों का अड्डा, गंदा हो रहा विदेशी पक्षियों का घर

World फेमस रामसर साइट पर पसरी गंदगी में कैसे आएंगे पक्षी, रामसर साइट का दर्जा प्राप्त बड़ा तालाब शराबियों और पार्टी करने वालों का अड्डा बन गया है।

तस्वीरों में देखें world famous रामसर साइट बन गई नशेडिय़ों का अड्डा, गंदा हो रहा विदेशी पक्षियों का घर

गोरा गांव विशन खेड़ी रोड पर तालाब किनारे जगह-जगह शराब पीकर बोतलें और पानी के पाउच तालाब में ही फेंके जा रहे हैं।

तस्वीरों में देखें world famous रामसर साइट बन गई नशेडिय़ों का अड्डा, गंदा हो रहा विदेशी पक्षियों का घर

रामसर साइट का अर्थ ऐसे स्थलों से है जहां आद्र्रभूमि होती है। यह आद्र्रभूमि विशेष रूप से जलपक्षी आवास प्रदान करने वाले स्थल होते हैं।

तस्वीरों में देखें world famous रामसर साइट बन गई नशेडिय़ों का अड्डा, गंदा हो रहा विदेशी पक्षियों का घर

तस्वीरों में देखें world famous रामसर साइट बन गई नशेडिय़ों का अड्डा, गंदा हो रहा विदेशी पक्षियों का घर

तस्वीरों में देखें world famous रामसर साइट बन गई नशेडिय़ों का अड्डा, गंदा हो रहा विदेशी पक्षियों का घर

सूरज नगर से आगे तालाब किनारे एकांत जगह में लोग पार्टियां मनाने पहुंच रहे हैं और तालाब को गंदा कर रहे हैं।

तस्वीरों में देखें world famous रामसर साइट बन गई नशेडिय़ों का अड्डा, गंदा हो रहा विदेशी पक्षियों का घर

सभी फोटो : Patrika फोटो जर्नलिस्ट : सुभाष ठाकुर.