नई दिल्लीPublished: Jun 29, 2021 08:55:34 pm
Anil Kumar
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली स्थित अपने सरकारी आवास पर जम्मू-कश्मीर को लेकर हाई लेवल मीटिंग की। इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और राष्ट्री सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल मौजूद रहे।
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर को लेकर एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली स्थित अपने सरकारी आवास पर हाई लेवल मीटिंग की। इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और राष्ट्री सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल मौजूद रहे। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इस बैठक में जम्मू एयरफोर्स स्टेशन पर आतंकियों द्वारा किए गए ड्रोन हमले समेत कई अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई। इस बैठक से कुछ देर पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को एयरफोर्स चीफ ने ब्रीफ किया था।