script‘मन की बात’ में बोले PM मोदी- इस दिवाली नारी शक्ति के कौशल को सम्मान दें | PM Modi said in 'Mann Ki Baat'- Honor skill of women power this Diwali | Patrika News

‘मन की बात’ में बोले PM मोदी- इस दिवाली नारी शक्ति के कौशल को सम्मान दें

Published: Sep 29, 2019 03:09:05 pm

Submitted by:

Mohit sharma

‘मन की बात’ कार्यक्रम में बोले पीएम नरेंद्र मोदी
लोगों से नारी शक्ति के कौशल के सम्मान की अपील
असाधारण काम करने वाली देश की बेटियों का सम्मान करें

tt.png

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में लोगों से इस दिवाली पर नारी शक्ति के कौशल, लगन और प्रतिभा को सम्मानित करने और इसका जश्न मनाने की अपील की।

उन्होंने कहा कि असाधारण काम करने वाली देश की बेटियों का सम्मान करें और इन पर अभिमान करें और इनके सम्मान में कार्यक्रम आयोजित करें।

दिल्ली: बेकाबू कार ने फुटपाथ पर सो रहे शख्स को कुचला, मौत

 

प्रधानमंत्री ने IIT मद्रास में भाषण के लिए आईआईटियनों से विचार साझा करने को कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को चेन्नई में IIT मद्रास के दीक्षांत समारोह में शामिल होने जा रहे हैं, इसके लिए उन्होंने आईआईटियनों और आईआईटी के पूर्व छात्रों से अपने भाषण के लिए विचार साझा करने के लिए कहा है।

मन की बात में पीएम मोदीे तंबाकू को बताया जानलेवा, ई-सिगरेट से दूर रहने की सलाह

 

https://twitter.com/hashtag/MannKiBaat?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

उन्होंने ट्वीट कर कहा कि कल मैं IIT मद्रास के दीक्षांत समारोह में भाग लेने के लिए चेन्नई में रहूंगा। मैं वहां भारत के कुछ तेज-तर्रार दिमागों के साथ होने की आशा करता हूं।

मैं आप सभी को खासकर के आईआईटियनों और IIT के पूर्व छात्रों से मेरे भाषण के लिए आपके विचार साझा करने का आह्वान करता हूं।

इसे आप नमो एप के खुले मंच पर साझा कर सकते हैं।”

केरल उपचुनाव: कांग्रेस ने घोषित किए उम्मीदवार, इन नेताओं को मिला टिकट

 

https://twitter.com/hashtag/MannKiBaat?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

आईआईटी में, मोदी सिंगापुर-भारत हैकाथॉन 2019 के प्रतिभागियों को संबोधित करेंगे। यह भारत और किसी अन्य देश के बीच अपनी तरह का पहला संयुक्त अंतर्राष्ट्रीय हैकथॉन है।

लता ने मोदी से कहा, आपके आने से देश की छवि बदली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम में विशेष अतिथि प्रसिद्ध गायिका लता मंगेशकर ने कहा कि आपके (मोदी) आने के बाद देश की छवि बदली है और इससे मुझे काफी खुशी मिली है।

https://twitter.com/ANI?ref_src=twsrc%5Etfw
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो