
नई दिल्ली। मंगलवार को लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही टीएमसी सांसद नुसरत जहां और मिमी चक्रवर्ती ने लोकसभा सदस्यता की शपथ ली। उसके बाद से प्रश्नकाल का दौरा जारी है। दूसरी तरफ दोपहर दो बजे से राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम चार बजे लोकसभा में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब देंगे। राष्ट्रपति के अभिभाषण पर सोमवार को चर्चा शुरू हुई थी।
राज्यसभा में 2 बजे बाद होगी चर्चा
मंगलवार को प्रश्नकाल के बाद लोकसभा में दूसरे दिन चर्चा जारी रहेगी। जबकि राज्यसभा में प्रश्नकाल और जीरो आवर के बाद दोपहर दो बजे से राष्ट्रपति के अभिभाषण ( President address ) पर चर्चा को आगे जारी रखा जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्यसभा में भी धन्यवाद प्रस्ताव ( Thank motion ) पर चर्चा का जवाब देंगे।
अधीर रंजन ने मांगी माफी
बता दें कि सोमवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लोकसभा में चर्चा के दौरान कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विवादित टिप्पणी कर दी थी। अधीर रंजन के बयान पर हंगामा मचा था। भारी हंगामे के बाद उनकी टिप्पणी को सदन की कार्यवाही से हटा दिया गया।
इस मुद्दे पर हंगामा मचने के बाद लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ( Adhir Ranjan Chaudhary ) ने पीएम नरेंद्र मोदी पर विवादित टिप्पणी करने के बाद माफी मांग ली। उन्होंने कहा कि हिंदी भाषा का ज्ञान कम होने की वजह से भूल हो गई।
Updated on:
25 Jun 2019 05:50 pm
Published on:
25 Jun 2019 08:52 am
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
