30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PM मोदी 7 और 8 जुलाई को इन चार राज्यों को देंगे 50 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7-8 जुलाई, को चार राज्यों की यात्रा पर जाएंगे। मोदी 8 जुलाई को तेलंगाना और राजस्थान का दौरा करेंगे।

2 min read
Google source verification
modi.jpg

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7-8 जुलाई, को चार राज्यों की यात्रा पर जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 जुलाई को छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश की यात्रा पर रहेंगे। इसके बाद मोदी 8 जुलाई को तेलंगाना और राजस्थान का दौरा करेंगे। बता दे की पीएम मोदी रायपुर में 7 जुलाई को सुबह करीब 10:45 बजे एक सार्वजनिक कार्यक्रम में विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। इसके बाद वे गीता प्रेस, गोरखपुर के शताब्दी समारोह के समापन समारोह में भाग लेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेनों को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इन सबके बाद पीएम मोदी 5 बजे वाराणसी पहुंचेंगे, जहां वे एक सार्वजनिक कार्यक्रम में भाग लेंगे और विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन और लोकार्पण करेंगे।

तेलंगाना और राजस्थान

अब बात करते है 8 जुलाई की जहां पीएम मोदी का दौरा प्रस्तावित है उनमे तेलंगाना और राजस्थान शामिल हैं। इसके लिए तैयारियां राजस्थान बीजेपी की ओर से लगभग अंतिम चरण में हैं। प्रधानमंत्री 8 जुलाई को सुबह करीब 10:45 बजे तेलंगाना के वारंगल पहुंचेंगे और एक सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल होंगे, जहां वे विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। प्रधानमंत्री शाम करीब 4:15 बजे बीकानेर पहुंचेंगे, जहां वे राजस्थान की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे।

यह भी पढ़ें- बालासोर ट्रेन हादसे की रिपोर्ट: कांग्रेस का हमला, कहा- वंदे भारत ट्रेनों का उद्घाटन जारी…


राजस्थान में 8 जुलाई को

पीएम बीकानेर में 24,300 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। जिसमें अमृतसर-जामनगर आर्थिक गलियारे के छह लेन वाले ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे खंड और हरित ऊर्जा गलियारे के लिए अंतर-राज्य ट्रांसमिशन लाइन के चरण-1 का लोकार्पण करेंगे और प्रधानमंत्री बीकानेर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे

प्रधानमंत्री अमृतसर-जामनगर आर्थिक गलियारे के छह लेन वाले ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे खंड का लोकार्पण करेंगे। राजस्थान में इस गलियारे की लंबाई 500 किमी से अधिक है, जो हनुमानगढ़ जिले के जाखड़ावाली गांव से जालोर जिले के खेतलावास गांव तक फैली हुई है। इसे लगभग 11,125 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित किया गया है। इस एक्सप्रेसवे से यात्रा के समय में काफी कमी आएगी और प्रमुख शहरों एवं औद्योगिक गलियारों के बीच परिवहन सुविधा में सुधार होगा।

यह भी पढ़ें- MP सीधी पेशाब कांड: आरोपी प्रवेश शुक्ला के अवैध कब्जे पर चला बुलडोजर