
सोशल मीडिया पर प्रणब की फेक तस्वीर वायरल, बेटी बोली- वही हुआ जिसका डर था
नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यक्रम में शामिल होने नागपुर पहुंचे पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की एक फेक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। प्रणब की इस तस्वीर को फोटोशॉप के माध्यम से बनाया गया है। तस्वीर में प्रणब मुखर्जी आरएसएस के अन्य पदाधिकारियों के साथ उन्ही की तरह अभिवादन करते दिखाई पड़ रहे हैं। जबकि वास्तव में प्रणब मुखर्जी मंच पर जरूर थे, लेकिन उन्होंने अभिवादन नहीं किया था। बता दें कि यहां पूर्व राष्ट्रपति ने संघ के स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए उन्हें राष्ट्रवाद का पाठ पढ़ाया था।
बेटी ने बताया भाजपा का हाथ
वहीं, प्रणब मुखर्जी की फेक तस्वीर वायरल होने पर उनकी बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी काफी आहत हैं। उनका कहना है कि वहीं हुआ, जिस बात को उनको डर था। शर्मिष्ठा ने लिखा है कि उन्होंने अपने पिता को इस बारे में सावधान किया था। शर्मिष्ठा ने कहा है कि इस तस्वीर को वायरल करने के पीछे भाजपा और आरएसएस का ही हाथ है।
किया था विरोध
बता दें कि शर्मिष्ठा मुखर्जी ने पिता प्रणब मुखर्जी के संघ कार्यक्रम में शामिल होने का विरोध किया था। इस संबंध में शर्मिष्ठा ने ट्वीट कर लिखा है कि उनको पूरी उम्मीद है कि इस घटना के बाद उनके पिता को भाजपा के गंदे खेल के बारे में पता चल जाएगा। उन्होंने कहा कि अब संघ कार्यक्रम के दौरान ली गई पूर्व राष्ट्रपति की तस्वीरों को फेक बयानों के साथ इस्तेमाल करेगा। हालांकि अभी तक संघ या भाजपा के किसी नेता का इस बारे में कोई बयान नहीं आया है।
Published on:
08 Jun 2018 10:03 am
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
