
नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ( Congress General Secratory Priyanka Gandhi Vadra ) ने एक बार फिर अर्थव्यवस्था और रोजगार के मुद्दे पर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री संतोष गंगवार के नौकरी वाले बयान पर तल्ख टिप्पणी की है।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ( Congress General Secratory Priyanka Gandhi Vadra ) ने ट्वीट कर कहा कि 5 साल में नौकरियां पैदा नहीं हुईं और जो नौकरियां थीं वो सरकार द्वारा लाई आर्थिक मंदी के चलते छिन रही हैं।
दूसरी तरफ विडंबना यह है कि नौजवान रास्ता देख रहे हैं कि सरकार कुछ अच्छा करे। इसके उलट मोदी सरकार के मंत्री कुछ करने के बजाय उत्तर भारतीयों का अपमान कर रहे हैं। ताकि बेरोजगारी की मार झेल युवाओं की समस्याओं से मुंह मोड़ा जा सके।
आर्थिक मंदी के चलते छिन गई नौकरियां
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा कि 5 साल में नौकरियां पैदा नहीं हुईं और जो नौकरियां थीं वो सरकार द्वारा लाई आर्थिक मंदी के चलते छिन रही हैं। देश के युवा इस भरोसे में हैं कि सरकार कुछ अच्छा करे। लेकिन मोदी के मंत्री उत्तर भारतीयों का अपमान कर रोजगार की विकराल समस्या से मुंह मोड़ना चाहते हैं। हम उन्हें ऐसा नहीं करने देंगे।
गंगवार का बयान- रोजगार की कमी नहीं है
बता दें कि केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री संतोष गंगवार ने रविवार को कहा कि उत्तर भारत में अच्छी शिक्षा प्राप्त युवाओं की कमी है। उन्होंने कहा कि देश में रोजगार की कमी नहीं है बल्कि योग्य लोगों की कमी है।
उन्होंने कहा कि रोजगार दफ्तर के अलावा हमारा मंत्रालय भी इसकी मॉनिटरिंग कर रहा है। रोजगार की कोई समस्या नहीं है बल्कि जो भी कंपनियां रोजगार देने आती हैं उनका कहना होता है कि उन युवाओं में योग्यता नहीं है। मंदी की बात समझ में आ रही है, लेकिन रोजगार की कमी नहीं है।
Updated on:
15 Sept 2019 09:05 pm
Published on:
15 Sept 2019 02:55 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
