
सनी देओल
नई दिल्ली। पंजाब के गुरदासपुर से बड़ी खबर सामने आई है। यहां से सांसद और मशहूर अभिनेता सनी देओल (Sunny Deol) लापता हो गए हैं।
दरअसल, पठानकोट में इन दिनों सांसद सनी देओल ( MP Sunny Deol ) के नाम के पोस्टर लगाए गए हैं, इन पोस्टर में उनको लापता बताया गया है।
इन पोस्टर्स में सनी देओल के नाम के नीचे गुमशुदा की तलाश लिखा गया है। जानकारी के अनुसार अपने संसदीय क्षेत्र में लंबे समय तक न जाने के बाद किसी ने उनके लापता होने के पोस्टर लगा दिए हैं।
वहीं, सनी देओल के पोस्टर्स को लेकर विपक्षी पार्टी ने हावी हो गईं हैं। विपक्षी पार्टियों ने भाजपा पर हमला बोला है। हालांकि सनी देओल की ओर से अभी इन पोस्टर्स को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
इसके साथ ही उनके पोस्टर्स पर लोगों की तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। किसी ने उनको गैरजिम्मेदार बताया है, तो किसी ने उन पर मजाकिया तंज कसा है।
हालांकि एक दिन पहले सनी देओल नागपुर स्थित आरएसएस के मुख्यालय में दिखाई दिए थे।
सनी देओल यहां राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर खासदार क्रीड़ा महोत्सव में भाग लेने पहुंचे थे। इस दौरान उनके साथ केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी थे।
Updated on:
13 Jan 2020 10:32 am
Published on:
13 Jan 2020 10:27 am
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
