30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कभी पीएम, कभी गर्लफ्रेंड और कभी शादी…एक राहुल गांधी, हजार सवाल

भारतीय राजनीति में राहुल गांधी एक ऐसी शख्सियत हैं, जिन्हें लेकर कई तरह के सवाल और अफवाहें चर्चा का विषय बनती रहती हैं।

2 min read
Google source verification
rahul gandhi

नई दिल्ली: एक लंबे असरे बाद कांग्रेस पार्टी को राहुल गांधी के रुप में नया अध्यक्ष मिल गया है।अपने 13 साल के राजनीतिक जीवन में राहुल ने कई उतार चढ़ाव भी देखे हैं। कभी उनके बयानों पर उनका मजाक उड़ाया गया, तो कभी उनको पीएम बनाए बनाए जाने को लेकर बाते उठीं, तो कभी उनकी शादी को लेकर और कभी उनकी गर्लफ्रेंड को लेकर अफवाहें उड़ाई गईं।

गुजरात चुनाव कैंपेन पर प्रियंका वाड्रा ने अपने भाई राहुल गांधी से क्या कहा


कब होगी राहुल की शादी
राहुल गांधी कब शादी कर रहे हैं? उनकी गर्लफ्रेंड कौन है? ये सवाल उतना ही महत्वपूर्ण है जितना कि वे कब प्रधानमंत्री बन रहे हैं? 2012 में उनका नाम अफगानी राजकुमारी नोइला के साथ जोड़ा गया। राहुल अक्सर नोईला के साथ देखे जाते थे। खबर यह आई कि नोईला ने ईसाई धर्म अपनाकर राहुल से शादी भी कर ली है। नोईला के दादा जाहिर शाह ने चार दशक तक अफगास्तिान पर राज किया था। इसके बाद उनके भाई ने उनकी गद्दी छीन ली थी। जान बचाने के लिए जहिर शाह को इटली बसना पड़ा था। 2002 में जाहिर वापस अपने वतन लौटे थे। कहा जाता है कि चूंकि नोईला का इटली कनेक्शन है इसलिए सोनिया गांधी इस शादी के लिए मान गई थी। इस बात में कितनी सच्चाई थी पता नहीं लेकिन राहुल और नोईला के रिश्ते की चर्चाओं पर लगाम तब लगा जब 2013 में नोईला की शादी इजिप्ट के राजकुमार मोहम्मद अली से हुई।

बस में बैठने के लिए पब्लिक के साथ लाइन में लगे राहुल गांधी, तस्वीरें वायरल


मेरी गर्लफ्रेंड का नाम जोनिता नहीं वेरोनिक है
वहीं नोईला से भी पहले राहुल गांधी का नाम वेरोनिक के साथ जुड़ा था। आज भी वे उनकी गर्लफ्रेंड बताई जाती हैं। वेरोनिक के साथ राहुल की मुलाकात 1998 में इंग्लैंड में हुई थीं। दोनों एक साथ पढ़ा करते थे। 1999 में राहुल के साथ अंडामान में छुट्टियां बिताते हुए दिखाई दी थी। कई बार दोनों को साथ मैच देखते हुए भी देखा गया। 2004 में अपने चुनावी दौरे के दौरान उन्होंने पत्रकारों से कहा कि मेरी गर्लफ्रेंड का नाम जोनिता नहीं वेरोनिक है। वे स्पेन से हैं, वेनेजुला से नहीं। वे आर्किटेक हैं, वेटे्रस नहीं। मुझे इन बातों से कोई ऐतराज नहीं। वे मेरी बेस्ट फ्रेंड हैं। इसके बाद कभी राहुल की गुपचुप तरीके से शादी की खबर आई, तो वेरोनिका अभी शादी नहीं करना चाहती यह खबर छपी। फिर 2014 चुनाव के दौरान उसने शादी की बात की गई तो राहुल का जवाब आया- जब भी मुझे लड़की मिल जाएगीं मैं शादी कर लूंगा।