
नई दिल्ली।झारखंड विधानसभा चुनाव ( Jharkhand Assembly Election ) हारने के बाद राजधानी पहुंचे निवर्तमान मुख्यमंत्री रघुवर दास ( Raghubar Das ) ने यहां शनिवार को भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ( BJP national president Amit Shah ) और कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ( J.P. Nadda ) से मुलाकात की।
शीर्ष नेतृत्व ने चुनाव में भाजपा की हार पर रघुवर दास से नाराजगी जताते हुए उन्हें नसीहत दी।
पार्टी सूत्रों के मुताबिक, शीर्ष नेतृत्व ने कहा कि सबको साथ लेकर चलने से ही चुनाव जीते जाते हैं। हालांकि रघुवर ( J.P. Nadda ) ने चुनाव हारने के पीछे 'भितरघात' होने की बात कही।
रघुवर दास शुक्रवार की शाम ही राष्ट्रीय राजधानी ( Delhi ) पहुंच गए थे। शाह और नड्डा के हिमाचल प्रदेश के दौरे पर होने की वजह से उनकी भेंट नहीं हो सकी थी।
रघुवर शनिवार को करीब 12 बजे भाजपा मुख्यालय पहुंचे। उन्होंने नड्डा ( J.P. Nadda ) से भेंटकर चुनाव हारने को लेकर अपना पक्ष रखा। इसके बाद शाम को शाह से उनके आवास पर उनकी भेंट हुई।
पार्टी सूत्रों के मुताबिक, भाजपा ( BJP ) नेतृत्व ने चुनाव हारने पर रघुवर दास से नाराजगी जताई है।
Updated on:
29 Dec 2019 10:12 am
Published on:
29 Dec 2019 07:52 am
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
