25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पेट्रोल-डीजल पर 1 पैसा कम हुआ तो पीएम पर बरसे राहुल गांधी, कहा ये चैलेंज पूरा करने का तरीका नहीं

राहुल गांधी ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर एक बार फिर से पीएम मोदी पर निशाना साधा है।

2 min read
Google source verification
rahul

पेट्रोल-डीजल पर 1 पैसा कम हुआ तो पीएम पर बरसे राहुल गांधी, कहा ये चैलेंज पूरा करने का तरीका नहीं

नई दिल्ली।पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर जनता परेशान हैं लेकिन बुधवार को कीमत में मामूली सी गिरावट देखने को मिली। सिर्फ एक पैसे की कटौती की गई। इसी बात को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा। राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा, “ सिर्फ एक पैसे की कटौती की गई है। प्रिय पीएम, आप ने आज पेट्रोल और डीजल की कीमत में एक पैसे की कटौती की। एक पैसा!??? अगर ये आप का मजाक करने का आइडिया है तो ये बचकाना है और ये स्वाद में भी अच्छा नहीं है। राहुल गांधी ने अपने फ्यूल चैलेंज को याद करते हुए कहा, “ जो आखिरी हफ्ते मैंने आप को फ्यूल चैलेंज दिया था जिसमें एक पैसे की कटौती उचित प्रतिक्रिया नहीं है"।

शिखर बैठक के बाद मस्जिद घूमने और अर्जुन का रथ देखने पहुंचे पीएम मोदी

राहुल ने दी थी कीमत कम करने की चुनौती

बता दें कि पिछले गुरुवार को राहुल गांधी ने ट्वीटर पर ही पीएम मोदी को चुनौती दी थी कि वह ईंधन की कीमतों को कम कर के दिखाएं। उन्होंने अपने ट्वीट्स में लिखा था, "प्रिय पीएम, आप विरासत कोहली का फिटनेस चैलेंज कबूल कर दिया गया देखकर खुशी हुई। मेरी तरफ से भी एक चैलेंज है: ईंधन की कीमतें कम करने या फिर कांग्रेस देशव्यापी आंदोलन चलाने के लिए आप को ऐसा करने के लिए मजबूर करेगी। मुझे आप की प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहेगा। "

इंडोनेशिया में पीएम मोदी ने राष्‍ट्रपति जोको विदोडो के साथ उड़ाई कूटनीति की पतंग


विराट ने दिया था फिटनेस चैलेंज

बता दें कि हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने पीएम मोदी समेत तीन लोगों को फिटनेस चैलेंज दिया था। जिसे पीएम मोदी ने स्वीकार कर लिया। जिपर वह जल्द ही वीडियो शेयर करेंगे। इस के लिए राहुल गांधी ने पीएम मोदी को कोहली का चैलेंज कबूल करने पर खुशी जाहिर की थी साथ ही खुद भी चैलेंज दिया।