30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राहुल गांधी को ‘शादी कर लो’ की सलाह पर बोले लालू , कहा- बिना पत्नी के पीएम आवास में रहना गलत

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव नियमित चिकित्सा जांच के लिए गुरुवार को दिल्ली पहुंचे है इसी बीच उन्होंने पत्रकारों के सवालों का जवाब भी दिया।  

less than 1 minute read
Google source verification
lalu_yadav_b.jpg

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव नियमित चिकित्सा जांच के लिए गुरुवार को दिल्ली पहुंचे है इसी बीच उन्होंने पत्रकारों के सवालों का जवाब भी दिया। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘भ्रष्टाचारियों का संयोजक’ कहा, जबकि दावा किया कि विपक्षी दलों के महागठबंधन को अगले आम चुनाव में कम से कम 300 सीटें मिलेंगी। इसके अलावा उन्होंने एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार में अजित पवार के शामिल होने का जिक्र करते हुए लालू ने कहा कि मोदी को भ्रष्टाचार का संयोजक भी बताया।


क्या बोले लालू यादव ?

जब उनसे राहुल गांधी को शादी करने की उनकी सलाह और प्रधानमंत्री पद की दावेदारी पर सवाल किया गया तो वे बोले कि दोनों अलग-अलग मामले हैं, लेकिन उन्होंने कहा कि जो भी प्रधानमंत्री बनता है उसे पत्नी के बिना पीएम हाउस में नहीं रहना चाहिए। उन्होंने अपनी बात दोहराते हुए कहा कि बिना पत्नी के पीएम आवास में रहना गलत है। इसे खत्म किया जाना चाहिए। एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार में अजित पवार के शामिल होने का जिक्र करते हुए लालू प्रसाद यादव ने कहा कि मोदी ‘भ्रष्टाचारियों के संयोजक’ हैं।

यह भी पढ़ें- राहुल गांधी ने मणिपुर दौरे का वीडियो ट्वीट किया और कही ये बात


उन्होंने जवाब देते हुए पत्रकारों से कहा कि क्या तुमने नहीं देखा कि उन्होंने उसी व्यक्ति को मंत्री बना दिया जिसे वे पहले भ्रष्ट कहते थे? आपको याद होगा कि पिछले महीने पटना में विपक्षी दलों की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक हल्का-फुल्का पल देखने को मिला जब लालू प्रसाद यादव ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को जल्द शादी करने की सलाह दी थी।

यह भी पढ़ें- शरद पवार को लालू यादव का समर्थन, बोले- राजनीति में कोई रिटायर नहीं होता