
राहुल ने मणिपुर की अपनी यात्रा का एक वीडियो शेयर किया है। कांग्रेस ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा, राहुल गांधी ने बुधवार को मणिपुर की अपनी दो दिवसीय यात्रा का वीडियो शेयर कर कहा कि मणिपुर को ठीक होने के लिए शांति की जरूरत है। राज्य की मेरी दो दिवसीय यात्रा के दौरान, हमारे भाइयों और बहनों को दर्द में देखकर मेरा दिल टूट गया। शांति ही आगे बढ़ने का एकमात्र रास्ता है और हम सभी को इसके लिए काम करना चाहिए। भाजपा ने राहुल के दौरे पर संवेदनशील होना जरूरी है, उन्होंने कहा, शांति ही आगे बढ़ने का एकमात्र रास्ता है और हम सभी को इसके लिए काम करना चाहिए। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने जातीय हिंसा प्रभावित मणिपुर में राहत शिविरों का दौरा पिछले हफ्ते किया था।
इसके अलावा कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने गांधी के ट्वीट को टैग करते हुए कहा, ‘मणिपुर को शांति की जरूरत है। मणिपुर के लोगों को उपचारात्मक स्पर्श की जरूरत है। नफरत और अविश्वास की दीवारों को तोड़ने की जरूरत है। ऐसा करने के लिए, सीएम को जाना होगा और पीएम को जागना होगा।’ रमेश ने एक और ट्वीट में कहा कि प्रधानमंत्री को "भारतीय फुटबॉल टीम को उनकी शानदार जीत के लिए बधाई देने का समय मिला जिसने हम सभी को गौरवान्वित किया, लेकिन वह मणिपुर पर चुप रहे '
यह भी पढ़ें- PM मोदी इन चार राज्यों को देंगे 50 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात
आगे उन्होंने कहा कि मणिपुर के तीन फुटबॉल खिलाड़ी गर्व से भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं। उनकी चुप्पी भी उन्हें आहत करती है। बता दें कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पिछले हफ्ते सांप्रदायिक हिंसा से प्रभावित मणिपुर के बिष्णुपुर जिले के मोइरांग में राहत शिविरों का दौरा किया था।
प्रेस वार्ता में कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा कि किसी भी राज्य सरकार की प्राथमिक जिम्मेदारी कानून व्यवस्था और अपने नागरिकों के जीवन की रक्षा करना है। उन्होंने आरोप लगाया, ''मुझे लगता है कि राज्य और केंद्र दोनों सरकारें ऐसा करने में विफल रही हैं।''
इसके अलावा उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि प्रधानमंत्री संकेत समझेंगे और मणिपुर का दौरा करेंगे, क्योंकि यह अभी भी रहस्य है कि प्रधानमंत्री ने मणिपुर जाने या इसके बारे में बात करने से पूरी तरह परहेज क्यों किया है।
Published on:
06 Jul 2023 02:38 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
