
नई दिल्ली। महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन को लेकर एक बार फिर कवायद तेज हो गई है। सरकार बनाने के लिए एक तरफ शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की तिकड़ी लगी हुई है वहीं बीजेपी ने भी अपना आखिरी दांव चल दिया है। इस बीच रिपब्लिकन पार्टी और इंडिया के प्रमुख रामदाव आठवले ने चौंकाने वाला बयान दिया है।
आठवले के मुताबिक महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना सरकार बनाने जा रहे हैं।
इसको लेकर दोनों के बीच अंतिम स्तर की बातचीत शुरू जारी है। यही नहीं रामदास ने प्रदेश में सरकार बनाने को लेकर दोनों के बीच बने नए फॉर्मूले से भी पर्दा उठाया।
इस फॉर्मूले के साथ बन रही सरकार
रामदास आठवले के मुताबिक महाराष्ट्र में दोबारा बीजेपी-शिवसेना की सरकार बनने जा रही है। यही नहीं दोनों के बीच बातचीत लगभग फाइनल हो गई है। आठवले के मुताबिक शिवेसना को बीजेपी ने एक और प्रस्ताव दिया है।
इसके मुताबिक तीन साल के लिए बीजेपी का सीएम होगा जबकि बचे हुए दो साल शिवसेना का मुख्यमंत्री सरकार चलाएगा।
माना जा रहा है शिवसेना ने कुछ मुद्दों को साफ करने के बाद दोबारा अपने सहयोगी से हाथ मिला सकती है।
हालांकि दूसरी तरफ एनसीपी चीफ शरद पवार और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के बीच भी अहम मुलाकात चल रही है। ऐसे में हो सकता है नई सरकार का ऊंट किसी भी करवट बैठ जाए जो आगे की दिशा तय करे।
Updated on:
19 Nov 2019 08:33 am
Published on:
18 Nov 2019 06:12 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
