
भाजपा के निशाने पर कांग्रेस
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में नागरिकता संशोधन अधिनियम ( CAA ) को लेकर हुई भड़की हिंसा ( Delhi Violence ) के बाद अब राजनीतिक दलों में जुबानी जंग छिड़ गई है।
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ( Congress President Sonia Gandhi ) ने जहां हिंसा के पीछे मोदी सरकार ( Modi Goverment ) को जिम्मेदार बताया है, वहीं भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) ने भी तीखी प्रतिक्रिया दर्ज कराई है।
भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ( Union Minister Ravi Shankar Prasad ) ने कांग्रेस पर लोगों को भड़काने का आरोप लगाया है।
रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस पार्टी राजधर्म के नाम पर भोली भाली जनता को भड़काने का प्रयास न करे। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों सोनिया गांधी ने रामलीला मैदान में भड़काऊ बयान दिए थे।
इस दौरान केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस नेताओं के राष्ट्रपति के पास जाने और राजधर्म की बात करने को लेकर भी हमला बोला।
केंद्रीय मंत्री ने सीएए का मुददा उठाते हुए कहा कि अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बांग्लादेश से भारत आने वाले अल्पसंख्यकों को लेकर पार्टी का एक स्टैंड रहा है।
यहां तक कि उस समय अशोक गहलोत, शिवराज पाटिल ने भी इसकी मांग की थी। कांग्रेस ने केवल इस राजधर्म के मसले को उठाया था, भाजपा सरकार अब इसको पूरा करने का काम कर रही है।
आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि 2010 में आपकी ही सरकार ने NPR का नोटिफिकेशन जारी किया था।
अगर आपकी सरकार जो करे वो ठीक और भाजपा सरकार वही करे तो गलत।
Updated on:
28 Feb 2020 07:10 pm
Published on:
28 Feb 2020 02:24 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
