
कोरोना के प्रकोप से सहमे RJD प्रमुख लालू यादव,
नई दिल्ली। चीन से निकला कोरोना वायरस ( Coronavirus ) अब दुनिया के 79 देशों में हड़कंप मचा रहा है। भारत में कोरोना ( Coronavirus in India ) के अब तक 31 मामले सामने आ चुके हैं।
जबकि कई लोगों को निगरानी में रखा गया है। वहीं, राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ( RJD Chief Lalu Yadav ) को भी कोरोना वायरस ( Coronavirus ) का डर सता रहा है।
ऐसे में उन्होंने रिम्स हॉस्पिटल प्रबंधन से नाराजगी जताई है। दरअसल, लालू यादव बुधवार को कोरोना के संदिग्ध मरीजो को आइसोलेशन वार्ड ( Isolation ward ) में भर्ती किए जाने को लेकर भड़क गए।
जिसके बाद रिम्स प्रबंधन को अपना फैसला वापस लेना पड़ा।
जानकारी के अनुसार राजेन्द्र इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेस ( रिम्स ) के अधीक्षक डॉ. विवेक कश्यप कोरोना के संदिग्ध मरीज के लिए आइसोलेशन वार्ड बनाने की योजना लेकर उस पेइंग वार्ड में पहुंचे, जिसमें लालू यादव का इलाज चल रहा था।
जब इसकी जानकारी लालू यादव को लगी तो वह भड़क गए। इस दौरान उन्होंने रिम्स के अधीक्षक और प्रबंधन पर नाराजगी जताई।
आपको बता दें कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव देश के बहुचर्चित चारा घोटाले में सजा काट रहे हैं। फिलहाल वह रांची के रिम्स हॉस्पिटल में इलाज करा रहे हैं।
खबर मिली है कि रिम्स प्रबंधन ने कोरोना के संदिग्ध मरीज का सेंपल जांच के लिए कोलकाता भेजा है। हालांकि हॉस्पिटल प्रबंधन अभी इस मामले में पर कुछ बोलने से इनकार कर रहा है।
वहीं, लालू यादव कोरोना के प्रकोप से काफी डरे हुए बताए जा रहे हैं।
हॉस्पिटल सूत्रों की मानें तो लालू यादव पर कोरोना का डर इस कदर हावी है कि उन्होंने मॉरिंग और इवनिंग वॉक भी बंद कर दी है।
गुरुवार को वह रोजाना की तरह बाहर टहलने नहीं निकले। लालू यादव दिनभर अपने पेइंग वार्ड के कमरे में ही रहे।
Updated on:
06 Mar 2020 09:55 pm
Published on:
06 Mar 2020 03:14 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
