7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरदार पटेल को लेकर पूछे गए सवाल पर भड़के सैफुद्दीन सोज, एंकर को कहा जाहिल और दल्ला

कश्मीर को लेकर बयानबाजी से सुर्खियों में आए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सैफुद्दीन सोज लगातार विवादों में बने हुए हैं।

2 min read
Google source verification
Saifuddin So

सरदार पटेल को लेकर पूछे गए सवाल पर भड़के सैफुद्दीन सोज, एंकर को बताया जाहिल और दल्ला

नई दिल्ली। कश्मीर को लेकर बयानबाजी से सुर्खियों में आए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सैफुद्दीन सोज लगातार विवादों में बने हुए हैं। कश्मीर को लेकर आई अपनी पुस्तक ‘कश्मीर: ग्लिम्पसेज ऑफ हिस्ट्री एंड द स्टोरी ऑफ स्ट्रगल’ के हवाले से कांग्रेस नेता की बयानबाजी जारी है। ताजा मामला एक टीवी एंकर से जुड़ा है। दरअसल, एक न्यूज चैनल का एंकर सैफुद्दीन सोज से सरदार वल्लभभाई पटेल को लेकर दिए बयान पर प्रतिक्रिया मांगी तो वह न केवल नाराज होकर वहां से उठकर चले गए, बल्कि उन्होंने प्रोग्राम के बीच में भी टीवी एंकर को दल्ला कहा दिया। बता दें कि पिछले दिनों सरदार वल्लभभाई पटेल ने कहा था कि पूर्व गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल हैदराबाद के बदले कश्मीर पाकिस्तान को देने के लिए तैयार थे।

गायत्री परिवार के मुखिया को नहीं पसंद राहुल की सूरत, बोले- नहीं चाहता उनसे मिलना

दरअसल, टीवी शो के दौरान जब एंकर ने कांग्रेस नेता से पूछा कि उन्होंने सरदार पटेल पर जो आरोप लगाए हैं, क्या इसके उनके पास कोई दस्तावेज या सबूत हैं। एंकर ने पूछा कि अगर उस घटना से जुड़े सबूत आपके पास हैं तो उन्होंने सार्वजनिक किया जाए। एंकर के इस सवाल पर सैफुद्दीन भड़क उठे और बड़बड़ाने लगे। कांग्रेस नेता एंकर ने गुस्से में कहा कि आप बहुत जाहिल किस्म के इंसान हैं।

दिल्ली में ब्लैक आउट के आसार, पॉवर प्लांट के पास केवल दो दिन का कोयला स्टॉक

आपको यह भी मालूम नहीं है कि सरकार पटेल कितने बड़े नेता थे। उन्होंने एंकर को वहां से दफा हो जाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि यह कौन दल्ला है, जो उलटी-सीधी बात कर रहा है और मेरी बात नहीं सुन रहा। कांग्रेस नेता ने कहा कि उनकी नजरों में सरदार पटेल ओर पंडित नेहरू के लिए एक जैसा सम्मान है। बता दें कि कांग्रेस नेता अपनी किताब को लेकर काफी चर्चा में हैं। उन्होंने किताब के विमोचन पर कहा था कि ‘कश्मीर समस्या सुलझाने का एक ही रास्ता है कि सभी दल साथ आएं और बैठकर बात करें।