13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाराष्ट्र: उद्धव सरकार में मंत्री अब्दुल सत्तार के इस्तीफे से शिवसेना में घमासान, संजय राउत ने दिया स्पष्टीकरण

उद्धव सरकार में मंत्री अब्दुल सत्तार के मंत्रीपद से इस्तीफे के बाद शिवसेना में घमासान अब्दुल सत्तार की नाराजगी और असंतोष की खबरों से महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत को खुद स्पष्टीकरण देने के लिए सामने आने पड़ा

2 min read
Google source verification
f.png

नई दिल्ली।महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार ( Uddhav Thackeray Government ) में मंत्री अब्दुल सत्तार के मंत्रीपद से इस्तीफे के बाद शिवसेना ( Shiv sena ) में घमासान मच गया है।

अब्दुल सत्तार की नाराजगी और पार्टी में असंतोष की खबरों से महाराष्ट्र की राजनीति में एक बार फिर हलचल पैदा हो गई है।

आलम है कि शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत ( Sanjay Raut ) को खुद स्पष्टीकरण देने के लिए सामने आने पड़ा है। अब्दुल सत्तार ( Abdul Sattar ) के इस्तीफे को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में संजय राउत ने कहा कि कैबिनेट में कोई मतभेद नहीं है।

अगर कुछ मंत्री इस्तीफा देते हैं तो सामान्य रूप से इस्तीफा मुख्यमंत्री या राजभवन को भेज दिया जाता है, लेकिन दोनों के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है।

तमिलनाडु के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष पीएस. पांडियन का निधन, दौड़ी की लहर

पार्टी सूत्रों की मानें तो अब्दुल सत्तार ( Abdul Sattar ) ने नाराजगी के चलते ही मंत्रीपद से इस्तीफा दिया है। वहीं, चर्चा इस बात की भी है कि कांग्रेस से आए अब्दुल सत्तार को मंत्री पद दिए जाने की बात को पुराने शिवसैनिक पचा नहीं पा रहे थे।

यही वजह है कि शिवसैनिकों का रह-रह कर असंतोष सामने आ रहा था। आपको बता दें कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मंत्रिमंडल विस्तार किया था, जिसमें सहित 35 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली, जिसमें कैबिनेट के 25 और राज्यमंत्री के 10 पद शामिल हैं।

अब्दुल सत्तार को भी इस दौरान ही मंत्री पद की शपथ दिलाई गई थी।

महाराष्ट्र: उद्धव सरकार को झटका, अब्दुल सत्तार का मंत्रीपद से इस्तीफा

धूप के बीच शीत लहर का सितम जारी, कोहरे से दिल्ली आने वाली 19 ट्रेनें लेट

हालांकि अब्दुल सत्तार ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ( Chief Minister Uddhav Thackeray )को नहीं, बल्कि अपना इस्तीफा शिवसेना को भेजा है। जानकारी के अनुसार अब्दुल सत्तार इससे पहले कांग्रेस में थे, जिसके बाद वह शिवसेना में शामिल हो गए थे।

इस तरह से कि बाहर से पार्टी में आए सत्तार को मंत्री पद से नवाजा जाना पुराने शिवसैनिकों को रास नहीं आ रहा था। जिसके चलते पार्टी में लगातार नाराजगी बढ़ती जा रही थी।

माना जा रहा है कि पार्टी में नाराजगी की वजह से सत्तार ने मंत्रीपद से इस्तीफा दे दिया।